HomeNews

केंद्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 37 वीं बैठक सबंधी कार्य सूची का प्रेषण।

Seventh meeting 
सं 20014/01/2012-रा.भा./का-2
भारत सरकार
गृह मंत्रालय
राजभाषा विभाग

‘बी’ विंग, चतुर्थ तल, नई दिल्ली सिटी सेंटर-II बिल्डिंग,
जय सिंह रोड, नई दिल्ली-110 001 दिनांक : 28 जनवरी, 2013
कार्यालय ज्ञापन

विषय : केंद्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की  37 वीं बैठक सबंधी कार्य सूची का प्रेषण।
 

     कृपया उपर्युक्त विषय पर दिनाकं 22 मई, 2012 के  पत्र सं. 20014/1/2012-रा.भा./का-2 का अवलोकन करें जिसके तहत उक्त बठैक के कार्यसूची हेतु मदें आमंत्रित की गई थीं।
सचिव, राजभ्चाष्चा विभाग की अध्यक्षता में केंद्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 37वीं बैठक दिनांक 13 मार्च, 2013 को 11.00 बजे से हॉल नं. 5, द्वितीय तल, विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित की जा रही है ।

2. उक्त बठैक की कार्यसूची सलंग्न है।  बठैक में भाग लने हेतु प्रवेश पत्र एवं पार्किंग स्टीकर कार्यान्वयन-2 अनुभाग, हॉल नं. ‘बी’, चतुर्थ तल, एनडीसीसी-II बिल्डिंग, जय सिंह रोड नई दिल्ली (फोन नं.2343 8143) से 
प्राप्त कर लें।
3. यह बठै क मंत्रालयों/विभागों द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रयोग की समीक्षा/सुझावों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है इसलिए समिति के सदस्यों (भारत सरकार के  मंत्रालयों/विभागों के राजभाषा संबंधित संयुक्त सचिव, जो राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष हैं) से अनुरोध है कि वे स्वंय इस बैठक में भाग लेने का कष्ट करें।

संलग्न: यथोक्त

(डी. के . पाण्डेय)
संयुक्त सचिव (राजभाषा)

श्रोत: कार्यसूची डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

Stay connected with us via Facebook, Google+ or Email Subscription.

Subscribe to Central Government Employee News & Tools by Email [Click Here]
Follow us: Twitter [click here] | Facebook [click here] Google+ [click here]
Admin

COMMENTS

WORDPRESS: 0