HomeRailways

Expenditure on salaries, allowances etc. of employees of Railways रेलवे के कर्मचारियों के वेतन, भत्तों इत्यादि पर किया जाने वाला व्यय

Expenditure on salaries, allowances etc. of employees of Railways: Rajya Sabha Q&A

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF RAILWAYS
RAJYA SABHA

UNSTARRED QUESTION NO-456

ANSWERED ON-26.02.2016

Expenditure on salaries, allowances etc. of employees of Railways

456 . Shri Harivansh

(a) the total number of employees in Railways;

(b) the total expenditure incurred on salaries, allowances and other facilities for these employees;

(c) the total expenditure incurred on pensions; and

(d) the amount left for development of Railways after incurring all above expenses?

ANSWER

MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF RAILWAYS
(SHRI MANOJ SINHA)

(a) to (d) : A Statement is laid on the Table of the House.

***
STATEMENT REFERRED TO IN REPLY TO PARTS (a) TO (d) OF UNSTARRED QUESTION NO. 456 BY SHRI HARIVANSH ANSWERED IN RAJYA SABHA ON 26.02.2016 REGARDING EXPENDITURE ON SALARIES, ALLOWANCES ETC. OF EMPLOYEES OF RAILWAYS

(a) As on 01.04.2015, the total number of regular employees in all Groups is 1326584 (provisional) on Indian Railways.

(b) The total expenditure incurred on salaries and allowances on Railways in the year 2014-15 is Rs. 67209.54 crore.

(c) The total expenditure incurred on pension to the employees of Railways in the year 2014-15 is Rs. 28642.08 crore.

(d) Appropriation to Railway funds for development of Railways is done from Railway surplus, which is the sum left from total receipts of the Railways after meeting total revenue expenditure including appropriation to Pension Fund and Depreciation Reserve Fund and payment of Dividend to General Revenues. The surplus generated by Indian Railways during 2014-15 is Rs. 7664.94 crore, which has been appropriated to Development Fund (Rs, 1374.94 crore), Capital Fund (Rs. 6233.36 crore) and Debt Service Fund (Rs. 56.64 crore).

*****
भारत सरकार
रेल मंत्रालय
राज्यं सभा

अतारांकित प्रश्न सं.456
26.02.2016 को दिया जाने वाला उत्तर

रेलवे के कर्मचारियों के वेतन, भत्तों इत्यादि पर किया जाने वाला व्यय


456. श्री हरिवंश :

क्याे रेल मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:

(क) रेलवे में कुल कितने कर्मचारी हैं;

(ख) इन कर्मचारियों के वेतन, भर्ती और अन्यर सुविधाओं पर कुल कितना खर्च होता है;

(ग) पेंशन पर कुल कितना खर्च होता है; और

(घ) इन सबके बाद रेल के विकास के लिए कितना धन बचता है?

उत्तर


रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री (श्री मनोज सिन्हा)

(क) से (घ) : एक विवरण सभा पटल पर रख दिया गया है। 

****** 

रेलवे के कर्मचारियों के वेतन, भत्तोंर इत्यापदि पर किया जाने वाले व्यैय के संबंध में दिनांक 26.02.2016 को राज्यघ सभा में श्री हरिवंश द्वारा पूछे जाने वाले अतारांकित प्रश्न सं. 456 के भाग (क) से (घ) के उत्तंर से संबंधित विवरण
(क) : 01.04.2015 की स्थिति के अनुसार, भारतीय रेलवे में सभी ग्रुपों में नियमित कर्मचारियों की कुल संख्या1 1326584 (प्रोविजिनल) है। 
(ख) : वर्ष 2014-15 में रेलवे में वेतन और भत्तोंे पर कुल व्यय 67209.54 करोड़ रुपये हुआ। 

(ग) : वर्ष 2014-15 में रेलवे के कर्मचारियों की पेंशन पर कुल व्यय 28642.08 करोड़ रुपये हुआ। 

(घ) : रेलवे के विकास के लिए रेलवे निधियों में विनियोग, रेलवे अधिशेष से किया जाता है, जो पेंशन फंड और मूल्यह्रास आरक्षित निधि और सामान्य राजस्व को लाभांश के भुगतान का विनियोग सहित कुल राजस्व व्यय को पूरा करने के बाद रेलवे की कुल प्राप्तियों से बची हुई राशि होती है। 2014-15 के दौरान भारतीय रेल द्वारा सृजित सरप्लस 7664.94 करोड़ रुपए है, जो विकास निधि (1374.94 करोड़ रुपये), पूंजी निधि (6233.36 करोड़ रूपये) और ऋण सेवा निधि (56.64 करोड़ रूपये) को विनियोजित किया गया है।
********

ENGLISH VERSION HINDI_VERSION

Stay connected with us via Facebook, Google+ or Email Subscription.

Subscribe to Central Government Employee News & Tools by Email [Click Here]
Follow us: Twitter [click here] | Facebook [click here] Google+ [click here]
Admin

COMMENTS

WORDPRESS: 0