HomeKendriya Vidyalaya Sangathan

केन्द्रीय विद्यालयों में कार्यरत गैर शैक्षिक स्टाफ के कार्य के समय संबंधी

केन्द्रीय विद्यालयों में कार्यरत गैर शैक्षिक स्टाफ के कार्य के समय संबंधी
केन्द्रीय विद्यालय संगठन
18 संस्थागत क्षेत्र, शहीद ​जीत सिंह मार्ग,
नई दिल्ली — 110 016
F. 12-20/99-KVS(Admn-I)/
Dated: 18.08.2017
उपायुक्त,
केन्द्रीय विद्यालय संगठन,
सभी क्षेत्रीय कार्यालय।

विषय: केन्द्रीय विद्यालयों में कार्यरत गैर शैक्षिक स्टाफ के कार्य के समय संबंधी।

महोदया/महोदय,
विषयांतर्गत मामले में संयुक्त परामर्शदात्री समिति (जेसीएम), केन्द्रीय विद्यालय संगठन की दिनांक 20.02.2017 को सम्पन्न बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन में केन्द्रीय विद्यालयों में कार्यरत गैर शैक्षिक स्टाफ के कार्य के समय को एतदद्वारा पुन: परिचालित किया जाता है।
1. प्रथम पाली: 09.00 बजे पूर्वाह्न से 04.00 बजे अपराह्न तक (भोजन अवकाश 30.00 मिनट)।
2. द्वितीय पाली: 11.00 बजे पूर्वाह्न से 06.00 बजे अपराह्न तक (भोजन अवकाश 20.00 मिनट)।
केन्द्रीय विद्यालय की ​स्थानीय भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, विद्यालय प्रबंध समिति के निर्णय अनुसार, उपरोक्त समय में आवश्यकता अनुसार काम के घंटे का कुल समय 7 घंटे रखते हुए भिन्न व्यवस्था की जा सकती है।  
इसे आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन के अनुमोदन उपरांत जारी किया जाता है।
भवदीय,
sd/-
(डा. ई. प्रभाकर)
संयुक्त आयुक्त (कार्मिक)
Source: Click on image to view/download the order

kvs-working-hours-order-non-teaching-staff

COMMENTS

WORDPRESS: 0