Home

अधिकारियों द्वारा हिंदी में डिक्टेशन देने के लिए प्रोत्साहन राशि में वृद्धि

अधिकारियों द्वारा हिंदी में श्रुतलेख(डिक्टेशन) देने के लिए प्रोत्साहन राशि में वृद्धि के संबंध में


सं. 12013/01/2011- रा.भा.(नीति)
भारत सरकार
गृह मंत्रालय
राजभाषा विभाग
नई दिल्ली सिटी सेंटर-2 बिल्डिंग,
जयसिंह रोड, नई दिल्ली—110001
दिनांक 14 सितम्बर, 2016

कार्यालय ज्ञापन

विषय- अधिकारियों द्वारा हिंदी में श्रुतलेख देने के लिए प्रोत्साहन राशि में वृद्धि के संबंध में


राजभाषा विभाग के दिनांक 16 सितम्बर, 1988 के कार्यालय ज्ञापन संख्या ।।/12013/18/93-रा.भा.(नी-2) के तहत अधिकारियों द्वारा हिंदी में श्रुतलेख(डिक्टेशन) देने के लिए पहले से प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है। राजभाषा विभाग के कार्यालय ज्ञापन संख्या ।।/12013/01/2011-रा.भा.(नीति)  दिनांक 30 अक्तूबर 2012 का अधिक्रमण करते हुए अब इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर रुपये 5000/— कर दिया गया है।

2. विभाग के दिनांक 6 मार्च, 1989 के कार्यालय ज्ञापन सं0 ।।/12013/1/89-रा0भा0(क-2) के तहत अधिकारियों को हिंदी में श्रुतलेख देने के लिए प्रोत्साहन योजना के अं​तर्गत मार्गदर्शी सिद्धांत में वर्णित सभी शर्तें पूर्ववत रहेंगी।  पुरस्कार की बढ़ी हुई राशि तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

3. यह कार्यालय ज्ञापन वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग के दिनांक 25-07-2016 के डायरी सं0 3103736/वित्त ।।/2016 के अंतर्गत प्राप्त अनुमोदन से जारी किया जा रहा
है। 

(डॉ श्रीप्रकाश शुक्ल)
संयुक्त निदेशक (नीति)
hindi-dictation-incentive-enhancement
Source: http://rajbhasha.nic.in/UI/Newdetails.aspx?id=213

COMMENTS

WORDPRESS: 1
  • Sir, (1) what is the current monthly allowances is being given to English Stenographers, who are working in Hindi (typing and taking dictation).. (2) Kindly send me a copy of the circular to my email id please ([email protected])