Home

भारत सरकार के अधीनस्थ कार्यालयों में राजभाषा पदों का पदनाम एवं वेतनमान वही होगा जो केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा संवर्ग का है: सचिव

भारत सरकार के अधीनस्थ कार्यालयों में राजभाषा पदों का पदनाम एवं वेतनमान वही होगा जो केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा संवर्ग का है: सचिव
प्रभास कुमार झा
सचिव
भारत सरकार
राजभाषा विभाग
गृह मंत्रालय
तृतीय तल, एन.डी.सी.सी.—II भवन
जय सिंह रोड, नई दिल्ली—110001
अ0शा0 प्रत्र संख्या 15/42/2013—रा0भा0(सेवा)
दिनांक 15 नवम्बर, 2017
प्रिय सचिवजी
मैं आपका ध्यान राजभाषा विभाग के दिनांक 02.05.2013, 19.10.2016 एवं 28.03.2017 के समसंख्यक अ.शा. पत्र (प्रति संलग्न) की ओर आकर्षित करना चाहूंगा, जिसमें व्यय विभाग, वित्त मंत्रालय के दिनांक 24.11.2008 के कार्यालय ज्ञापन सं0 1/1/2008—आइसी का उल्लेख करते हुए अनुरोध किया गया है कि भारत सरकार के अधीनस्थ कार्यालयों में राजभाषा के पदों का पदनाम एवं वेतनमान वही होगा जोकि केन्द्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा संवर्ग का है। राजभाषा विभाग के संज्ञान में यह लाया गया है कि व्यय विभाग का आदेश अभी तक सभी अधीनस्थ कार्यालयों में लागू नहीं हुआ है, जिससे कि वहां कार्यरत राजभाषा अधिकारियों में असंतोष व्याप्त है।
मैं आपका अति आभारी हूंगा यदि आप अपने मंत्रालय/विभाग के अधीन सभी अधीनस्थ कार्यालयों में राजभाषा अधिकारियों के पदनाम तथा वेतनमान को केन्द्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा संवर्ग के पदनाम तथा वेतनमान के समान करने के व्यय विभाग के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का कष्ट करेंगेे तथा इस संबंध में की गई कार्रवाई से राजभाषा विभाग को शीघ्र अवगत कराने का कष्ट करेंगे।
सादर,
अनुलग्नक: य​थोपरि। 
शुभेच्छु
(प्रभास कुमार झा)
भारत सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों के सचिव
mof-doe-no-1-1-2008-IC-dated-24-11-2008

COMMENTS

WORDPRESS: 0