HomeRailways

Reservation in Trains Through Bio-metric Machines बायोमीट्रिक मशीनों के माध्यम से रेलगाड़ियों में आरक्षण

Reservation in Trains Through Bio-metric Machines बायोमीट्रिक मशीनों के माध्यम से रेलगाड़ियों में आरक्षण

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF RAILWAYS

LOK SABHA

UNSTARRED QUESTION NO. 609

ANSWERED ON 05.02.2020

RESERVATION THROUGH BIOMETRIC MACHINES

DR. RAM SHANKAR KATHERIA
Will the Minister of RAILWAYS be pleased to state:

(a) whether the Government has formulated a scheme to reserve seats through biometric machines installed outside general coaches;

(b) if so, the trains where such arrangement has been implemented and the remaining trains where such arrangement is to be made;

(c) the trains originating from Etawah wherein such arrangement has been made; and

(d) if not, the time by which it is likely to be started?

ANSWER

MINISTER OF RAILWAYS AND COMMERCE & INDUSTRY
(SHRI PIYUSH GOYAL)

(a) to (d): A Statement is laid on the Table of the House.

STATEMENT REFERRED TO IN REPLY TO PARTS (a) TO (d) OF UNSTARRED QUESTION NO. 609 BY DR. RAM SHANKAR KATHERIA TO BE ANSWERED IN LOK SABHA ON 05.02.2020 REGARDING RESERVATION THROUGH BIOMETRIC MACHINES

(a) to (d)  No, Sir. Reservation of seats in general coaches of train is not being done through Bio-metric machines installed outside them. However, Railway Protection Force has taken initiative at some stations to use Biometric Token Machines for better queue management for the passengers boarding general coaches in selected trains so that seating in general coaches is available on first come first serve basis. At present, Biometric Token Machines are used at 07 major Railway Stations for queue management for passengers boarding general coaches in 20 prominent trains. These trains include Train nos. 12809, 12322, 11093 (C Shivaji Maharaj Terminus Railway Station); 11061 (Lokmanya Tilak Terminus Railway Station); 12533 (Lucknow Junction 0Railway Station); 12555, 11016 (Gorakhpur Junction Railway Station); 12955, 12933, 12903, 12961, 22945 (Mumbai Central Railway Station); 12925, 19707, 19039, 12907, 12471 (Bandra Terminus Railway Station) and 12915, 12548, 19167 (Ahmedabad Railway Station).

भारत सरकार
रेल मंत्रालय

लोक सभा

अतारांकित प्रश्न सं. 609

दिनांक  05.02.2020 को उत्तर के लिए

बायोमीट्रिक मशीनों के माध्यम से आरक्षण

डॉ. रामशंकर कठेरियाः
क्या रेल मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः

(क) क्या सरकार ने सामान्य डिब्बों के बाहर बायोमीट्रिक मशीनें लगाकर सीटें आरक्षित करने की योजना बनाई है;

(ख) यदि हां, तो उक्त व्यवस्था किन-किन रेलगाड़ियों में कार्यान्वित की गई है और किन-किन रेलगाड़ियों में ऐसी व्यवस्था की जायेगी;

(ग) इटावा से चलने वाली किन-किन रेलगाड़ियों में उक्त व्यवस्था की गई है; और

(घ) यदि नहीं, तो इसके कब तक शुरू किए जाने की संभावना है?

उत्तर

रेल और वाणिज्य एवं उदयोग मंत्री

(श्री पीयूष गोयल)

(क) से (घ) एक विवरण सभा पटल पर रख दिया गया है।

बायोमीट्रिक मशीनों के माध्यम से आरक्षण के संबंध में दिनांक 05.02.2020 को लोक सभा में डॉ. रामशंकर कठेरिया के अतारांकित प्रश्न सं. 609 के भाग (क) से (घ) के उत्तर से संबंधित विवरण।

(क) से (घ) जी नहीं। गाड़ियों के सामान्य डिब्बों में सीटों का आरक्षण उनके बाहर लगाई गई बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से नहीं किया जा रहा है। बहरहाल, रेलवे सुरक्षा बल ने कुछ स्टेशनों पर चुनिंदा गाड़ियों में सामान्य सवारी डिब्बों में चढ़ने वाले यात्रियों के लिए बेहतर लाइन प्रबंधन के लिए बायोमेट्रिक टोकन मशीनों का उपयोग करने के लिए पहल की है ताकि सामान्य सवारी डिब्बों में पहले आओ पहले पाओ आधार पर सीटें उपलब्ध हो सके। इस समय, 20 प्रमुख गाड़ियों में सामान्य सवारी डिब्बों में चढ़ने वाले यात्रियों के लिए लाइन प्रबंधन के लिए 07 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर बायोमेट्रिक टोकन मशीनों का उपयोग किया जाता है। इन गाड़ियों में गाड़ी संखया 12809, 12322, 11093 (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन); 11061 (त्रोकमान्य तिलक टर्मिनस रेलवे स्टेशन); 12533 (लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन); 12555, 11016 (गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन); 12955, 12933, 12903, 12961, 22945 (मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन); 12925, 19707, 19039, 12907, 12471 (बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन) और 12915, 12548, 19167 (अहमदाबाद रेलवे स्टेशन) शामिल हैं।

Source : Eng. http://164.100.24.220/loksabhaquestions/annex/173/AU609.pdf

               Hindi http://164.100.24.220/loksabhaquestions/qhindi/173/AU609.pdf

COMMENTS

WORDPRESS: 0