HomeRailways

Clarification Advance Incentive Increments to Sportsperson – अग्रिम प्रोत्साहन वेतनवृद्धि देने के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण RBE No. 15/2020

Advance Incentive Increments to Sportsperson – अग्रिम प्रोत्साहन वेतनवृद्धि देने के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण RBE No. 15/2020
RBE No. 15/2020
Clarification/Corrigendum No.109
Government Of India
Ministry of Railways
(Railway Board)
No. 2018/E (Sports)4(1)/7/INC
dated 31.01.2020
The General Manager (P)
All Zonal Railways, Production Units and other units.

Sub:  Clarification of grant of Advance incentive increments to sportsperson.

Attention is invited to Board’s letter no E(Sports/2000/Policy/INC/4 dated 24.07.2000 wherein it was clarified that advance increments granted to sportsperson and coaches will be will be treated that advance increments granted to sportsperson and coaches will be treated as pay for all purposes and these increments will not be absurd in further increment. All benefits such as calculation of DA/HRA, CCA etc. These increments will be in the form of Personal Pay, equal to the amount of the next increment due at the time of grant of the concession and will remain fixed during the entire service”.
1.1   In a further letter No. E(Sports)/2003/Policy/INC/1 dated 09.07.2009. It was advise that “the incentive increments granted to sportsperson would continue to be drawn at the same rate till retirement and these increments will not be counted for any service matters like pay fixation on promotion, retirements or DA/CCA etc. These increments will be in the form of Personal Pay, equal to the amount of the next increment due at the time of grant of the concession and will remain fixed during the entire service”.
2.     The matter has been reviewed and the following are clarified:-

(i)   Prior to 09.09.2009 advance increments granted to sportsperson/coaches are treated as pay for all purpose and count for all benefits of pay on promotion, retirement benefits etc. are admissible.

(iii) On or after 09.07.2009: Advance increments granted to sportsperson are to be drawn at the same rate till retirement and these increments are not counted for any service benefits like pay fixation on promotion retirement benefits etc.

This is issued in consultation with Finance Directorate of Ministry of Railways (Railway Board).
(Bhaskar Roy Choudhury)
Dy. Director Estt.(Sports),
Railway Board

आरबीई सं. 15/2020 
स्पष्टीकरण/शुद्धिपत्र सं. …… ……
भारत सरकार/GOVERNMENT OF INDIA
रेल मंत्रालय/MINISTRY OF RAILWAYS
(रेलवे बोर्ड)/(RAILWAY BOARD)
सं. 2018/ई(स्पोर्ट्स)/4(1)/7/आईएनसी
दिनांक 31.01.2020
महाप्रंबंधक (कार्मिक )
सभी क्षेत्रीय रैलें

विषय : खिलाड़ियों को अग्रिम प्रोत्साहन वेतनवृद्धि देने के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण 

बोर्ड के दिनांक 24.07.2020 के पत्र संख्या ई(स्पोर्ट्स)/2020/पालिसी/आईएनसी/4 की ओर आपका ध्यान आकृष्ट किया जाता है, जिसमें यह स्पष्ट किया गया था की खिलाड़ियों और कोचों को प्रदान की गई अग्रिम वेतनवृद्धियों को सभी प्रयोजनों के लिए वेतन माना जाएगा और इन वेतनवृद्धियों को भावी वेतनवृद्धियों में समाहित नहीं किया जाएगा. सभी लाभ जैसे महँगाई भत्ता/मकान किराया भत्ता, सीसीए, पदोन्नति पर वेतन का निर्धारण, सेवानिवृत्ति लाभ आदि ऐसी वेतनवृद्धियों पर अनुमेय होंगे .

1.1   दिनांक 09.07.2009 के एक अन्य पत्र सं. ई(स्पोर्ट्स)/2013/पालिसी/आईएनसी/1 में यह सूचित किया गया था कि “खिलाड़ियों को प्रदान की गई प्रोत्साहन वेतनवृद्धि सेवानिवृत्ति तक समान दर पर जारी रहेगी और इन वेतनवृद्धियों को किसी अन्य सेवा मामलों, जैसे पदोन्नति पर वेतन का निर्धारण,सेवानिवृत्ति अथवा महंगाई भत्ता/सीसीए आदि के लिए नहीं गिना जाएगा. ये वेतनवृद्धियों,रियायत प्रदान करते समय देय अगली वेतनवृद्धि की राशि के बराबर निजी वेतन के रूप में होंगी और संपूर्ण सेवा के दौरान यथावत बानी रहेंगी. “

2.     इस मामले की समीक्षा की गई और निम्नलिखित स्पष्ट किया जाता है:-

(i)    खिलाड़ियों/कोचों को 09.07.2009 से पूर्व प्रदान की गई अग्रिम वेतनवृद्धि को सभी प्रयोजनो के लिए वेतन के रूप में माना  जाएगा और इन्हें  अनुमेय पद्दोन्नति पर वेतन के सभी लाभों, सेवानिवृत्ति लाभों आदि के लिए गिना जाएगा.

(ii)   खिलाड़ियों को 09.07.2009 को अथवा उसके बाद प्रदान की गई अग्रिम वेतनवृद्धियों को सेवानिवृत्ति तक समान दर से दिया जाएगा और इन वेतनवृद्धियों को सेवा सम्बन्धी लाभ जैसे पदोन्नति पर वेतन निर्धारण, सेवानिवृत्ति लाभों आदि के लिए नहीं गिना जाएगा.

इसे रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) के वित्त निदेशालय के परामर्श से जारी किया जा रहा है.
(भास्कर रॉय चौधरी)
उप निदेशक, स्थापना (स्पोर्ट्स)
रेलवे बोर्ड 
 
https://eastcoastrail.indianrailways.gov.in/uploads/files/1581401467559-17-2020-increments%20to%20sportsperson.pdf

COMMENTS

WORDPRESS: 0