Cadre of Indian Medical Service in lines of other civil services like IAS, IFS, IPS, etc. भारतीय चिकित्सा सेवा (आईएमएस) संवर्ग

HomeDoPT OrderCadre Restructuring

Cadre of Indian Medical Service in lines of other civil services like IAS, IFS, IPS, etc. भारतीय चिकित्सा सेवा (आईएमएस) संवर्ग

Cadre of Indian Medical Service in lines of other civil services like IAS, IFS, IPS, etc. अन्य सिविल सेवाओं जैसे आईएएस, आईएफएस, आईपीएस आदि की तर्ज पर भारतीय चिकित्सा सेवा (आईएमएस) संवर्ग

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF PERSONNEL, PUBLIC GRIEVANCES AND PENSIONS
(DEPARTMENT OF PERSONNEL & TRAINING)

LOK SABHA
UNSTARRED QUESTION NO. 1025
(TO BE ANSWERED ON 08.02.2023)

CADRE OF INDIAN MEDICAL SERVICE

1025. DR. KALANIDHI VEERASWAMY:
Will the PRIME MINISTER be pleased to state:

(a) whether the Government is aware that there is an urgent need to start the cadre of an Indian Medical Service (IMS) on the lines of other civil services like IAS, IFS, IPS, etc. in the country and if so, the details thereof;

(b) whether the Government is also aware that the pandemic had driven home the importance of health professionals not just in managing the pandemic in health institutions but also at the level of the Government;

(c) whether the Government is also aware that IMS could be a game changer as it would provide efficient health care managers to enhance the success of health projects and formulate policy and the course of action for fighting diseases;

(d) whether the Government is planning to start a cadre of IMS in the country; and

(e) if so, the details thereof and if not, the reasons therefor?

ANSWER

MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF PERSONNEL, PUBLIC GRIEVANCES AND PENSIONS AND MINISTER OF STATE IN THE PRIME MINISTER’S OFFICE (DR. JITENDRA SINGH)

(a) to (e): A proposal for creation of an Indian Medical Health Service was received from the Department of Health and Family Welfare. On examination, it was found that the said proposal required consultation with all the stake holders including State Governments and it was returned to that Department for the said purpose.

*****

भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)
****

लोक सभा

अतारांकित प्रश्न संख्या: 1025

(दिनांक 08.02.2023 को उत्तर के लिए)

भारतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग

1025. डॉ. कलानिधि वीरास्वामी :
क्या प्रधान मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:

(क) क्या सरकार को जानकारी है कि देश में अन्य सिविल सेवाओं जैसे आईएएस, आईएफएस, आईपीएस आदि की तर्ज पर भारतीय चिकित्सा सेवा (आईएमएस) संवर्ग शुरू करने की अत्यन्त आवश्यकता है और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्योरा क्‍या हैं;

(ख) क्‍या सरकार को यह जानकारी भी है कि महामारी ने स्वास्थ्य कर्मियों के महत्व को स्वास्थ्य संस्थाओं के साथ-साथ सरकार के स्तर पर भी सिद्ध कर दिया था;

(ग) क्या सरकार को यह जानकारी भी है कि आईएमएस की शुरुआत एक क्रांतिकारी कदम साबित हो सकता है क्योंकि इससे स्वास्थ्य परियोजनाओं की सफलता में वृद्धि करने, नीति निर्धारण करने और बीमारियों से लड़ने के लिए दिशा देने हेतु कुशत्र स्वास्थ्य सेवा प्रबंधक उपलब्ध होंगे;

(घ) क्या सरकार देश में आईएमएस संवर्ग की शुरुआत करने की योजना बना रही है; और

(ङ). यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और यदि नहीं, तो उसके क्या कारण हैं?

उत्तर

कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री (डॉ. जितेन्द्र सिंह)

(क) से (ङ) : स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग से एक भारतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा बनाने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ था। जांच करने पर यह पाया गया कि उक्त प्रस्ताव हेतु राज्य सरकारों सहित सभी हितधारकों के साथ विचार विमशे करना आवश्यक है और इसे उक्त उद्देश्य हैतु विभाग को वापस भेज दिया गया।

***

View/Download PDF

COMMENTS

WORDPRESS: 0