HomeKendriya Vidyalaya Sangathan

केंद्रीय विद्यालयों में सत्र 2018—19 के लिए प्रवेश हेतु पंजीकरण http://kvadmissiononline2018.in

केंद्रीय विद्यालयों में सत्र 2018—19 के लिए प्रवेश हेतु पंजीकरण की तिथि 
​घोषित

केंद्रीय विद्यालय संगठन (मु.)

नई दिल्ली

प्रवेश सूचना 2018—19
शैक्षणिक सत्र 2018—19 के लिए केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक तथा अन्य
कक्षाओं में प्रवेश के लिए आॅनलाइन पंजीकरण दिनांक 01.03.2018, प्रात: 8:00
बजे से दिनांक 19.03.2018, सायं 4:00 बजे तक तथा कक्षा दो से उपर की कक्षाओं
(कक्षा ग्यारह को छोड़कर) दिनांक 02.04.2018 प्रात: 8:00 बजे से दिनांक
09.04.2018 सायं 4:00 बजे तक किया जा सकेगा। संबन्धित विवरण एवं पंजीकरण हेतु
वैबसाइट http://kvadmissiononline2018.in पर लॉग इन करें।
कक्षा द्वितीय एवं उससे उपर की कक्षाओं (​कक्षा ग्यारह को छोड़कर) में स्थान
रिक्त होने पर ही उनमें प्रवेश के लिए पंजीकरण किया जाएगा। कक्षा ग्यारह के
लिए आवेदन प्रपत्र रिक्तिया उपलब्ध होने की स्थिति में ही कक्षा दसवीं के
परीक्षा परिणाम घोषित ​होने के तत्काल पश्चात ही दिए जाएंगे।
सभी कक्षाओं के लिए उम्र की गणना 31.03.2018 से होगी। कक्षाओं में सीटों का
आरक्षण के.वि.सं के प्रवेश दिशा — निर्देश के अनुसार किया जाएगा (www.kvsangathan.nic.in)।  इस संबंध
में अधिक जानकारी के लिए अभिभावक अपने निकटतम कंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य
से संपर्क कर सकते हैं। 

Source: KVS

COMMENTS

WORDPRESS: 0