HomeOne Rank One Pension

अर्धसैनिक बलों को सेना के समान पेंशन नहीं, दोनों के सेवा नियमों और सेवानिवृत्ति की आयु में अंतर – केंद्र

अर्धसैनिक बलों को सेना के समान पेंशन नहीं, दोनों के सेवा नियमों और सेवानिवृत्ति की आयु में अंतर – केंद्र 
orop-to-cpmf-hindi-news
  • केंद्र ने कहा, दोनों के सेवा नियमों और सेवानिवृत्ति की आयु में अंतर .
  • एसोसिएशन दिल्ली में पांच जुलाई को प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराएगी .

अर्धसैनिक बलों को सेना की तर्ज पर वन रैंक वन पेंशन की सुविधा नहीं दी जा
सकती। गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कन्फेडरेशन आॅफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स
वेलॅफेयर एसोसिएशन के प्रत्यावेदन के जवाब में यह बात कही है।
रिजिजू ने ​हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल के मार्फत भेजे गए पत्र के जवाब
में कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और सेना की हर स्तर पर बराबरी नहीं की
जा सकती है। इनके सेवा नियमों और सेवानिवृत्ति् की आयु में अंतर होता है।
शहीद
का दर्जा देने की मांग पर गृह राज्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में रक्षा
मंत्रालय से परामर्श किया गया है। उनके आधिकारिक पत्राचार में इस तरह के
शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाता।
उधर, सरकार के रूख से आक्रोशित एसोसिएशन ने पांच जुलाई को दिल्ली में विरोध
प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। संगठन के महासचिव रणबीर सिंह ने कहा कि पेंशन
और ड्यूटी के दौरान मौत हो जाने पर शहीद का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को
लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।

Source: http://epaper.livehindustan.com

COMMENTS

WORDPRESS: 0