Kendriya Vidyalayas in Madhya Pradesh मध्य प्रदेश में केन्द्रीय विद्यालय

HomeKendriya Vidyalaya Sangathan

Kendriya Vidyalayas in Madhya Pradesh मध्य प्रदेश में केन्द्रीय विद्यालय

Kendriya Vidyalayas in Madhya Pradesh मध्य प्रदेश में केन्द्रीय विद्यालय

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF EDUCATION
DEPARTMENT OF SCHOOL EDUCATION & LITERACY

LOK SABHA

UNSTARRED QUESTION NO. 2041
TO BE ANSWERED ON 14.03.2022

KENDRIYA VIDYALAYAS IN MADHYA PRADESH

+ 2041. SHRI RODMAL NAGAR:
Will the Minister of EDUCATION be pleased to state:

(a) whether the Government is aware that a new Kendriya Vidyalaya has been approved by the Government in Narsinghgarh, Madhya Pradesh but due to departmental apathy classes have not been started there till date;

(b) if so, the details thereof; and

(c) the steps taken/ being taken by the Government to start new session in the above mentioned KV so that the residents of that area may get a new institution to improve the quality of education?

ANSWER

MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF EDUCATION (SMT. ANNPURNA DEVI)

(a) to (c) New Kendriya Vidyalaya (KV) in Narsinghgarh, Madhya Pradesh has not been approved by the Government. However, a proposal for opening of new KV at Narsinghgarh, District Rajgarh has been received from the State Government of Madhya Pradesh which has been found fulfilling the mandatory pre-requisites as per norms of Kendriya Vidyalaya Sangathan. Accordingly, the proposal has been considered by the “Challenge Method” Committee. The proposals received from various sponsoring authorities found fulfilling the mandatory pre-requisites for opening of new KVs are required to compete with other proposals under the “Challenge Method” and are subject to approval of the competent authority.

****

kendriya-vidyalayas-in-madhya-pradesh

भारत सरकार
शिक्षा मंत्रालय
स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग

लोक सभा

अतारांकित प्रश्न संख्या : 2041
उत्तर देने की तारीख : 14.03.2022

मध्य प्रदेश में केन्द्रीय विद्यालय

2041. श्री रोड़मल नागर:

क्या शिक्षा मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:

(क) कया सरकार को इस बात की जानकारी है कि नरसिंहगढ़, मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा एक नया केन्द्रीय विद्यालय अनुमोदित किया गया है लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण आज तक वहां कक्षाएं शुरू नहीं हो पाई हैं;
(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है; और

(ग) उपर्युक्त केन्द्रीय विद्यालय में नया सत्र शुरू करने के लिए सरकार द्वारा क्या कदम उठाए गए/उठाए जा रहे हैं ताकि उमस क्षेत्र के निवासियों के लिए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु एक नया संस्थान मित्र सके?

उत्तर

शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री (श्रीमती अन्नपूर्णा देवी)

(क) से (ग): नरसिंहगढ़, मध्य प्रदेश में नए केन्द्रीय विद्यालय (केवि) को सरकार द्वारा अनुमोदित नहीं किया गया है। हालांकि, नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़ में नया केवि खोलने का प्रस्ताव मध्य प्रदेश राज्य सरकार से प्राप्त हुआ है, जो केंद्रीय विद्यालय संगठन के मानदंडों के अनुसार अनिवार्य पूर्वापेक्षाओं को पूरा करता है। तदनुसार, “चुनौती पद्धति” समिति द्वारा प्रस्ताव पर विचार किया गया है। नए केवि खोलने के लिए अनिवार्य पूर्वपेक्षाओं को पूरा करने वाले विभिन्‍न प्रायोजक प्राधिकरणों से प्राप्त प्रस्तावों को “चुनौती पद्धति” के तहत अन्य प्रस्तावों के साथ प्रतिस्पर्धी करने की आवश्यकता है और ये सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन के अध्यधीन हैं।

Source: Lok Sabha PDF View/Download 

COMMENTS

WORDPRESS: 0