HomeDoPT Order

10 Lakh Vacancies in Central Government, plan to fill vacancies in mission mode केंद्र सरकार के 10 लाख रिक्त पदों को मिशन मोड में भरा जाना

10 Lakh Vacancies in Central Government, plan to fill vacancies in mission mode केंद्र सरकार के 10 लाख रिक्त पदों को मिशन मोड में भरा जाना

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF PERSONNEL, PUBLIC GRIEVANCES AND PENSIONS
(DEPARTMENT OF PERSONNEL & TRAINING)
RAJYA SABHA
UNSTARRED QUESTION NO. 602
(TO BE ANSWERED ON 21.07.2022)

DETAILS OF VACANCIES IN CENTRAL GOVERNMENT

602 SHRI RAGHAV CHADHA:
Will the PRIME MINISTER be pleased to state:

(a) the details of the vacancies in Central Government including Group A, B and C;

(b) the details of the plans of Government to fill-in the 10 lakh claimed vacancies ;

(c) whether Government has provided 2 crore jobs per year and if so, the details thereof since 2017; and

(d) whether the Ministry plans to set up a panel or a committee 1n order to assess the labor force participation rate, work population ratio, and unemployment rate in both rural and urban areas?

[adinsereter name=”p1″]

ANSWER

MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF PERSONNEL, PUBLIC GRIEVANCES AND PENSIONS AND MINISTER OF STATE IN THE PRIME MINISTER’S OFFICE (DR. JITENDRA SINGH)

(a): As per the Annual Report of Pay Research Units of the Department of Expenditure, the details of the vacancies in Central Government including Group A, B and C, as on 01.03.2021 is as below:

Group Number of vacant posts
A 33,584
B 1,18,807
C 8,36,936
Total 9,79,327

(b) to (d): Creation and filling up of posts in the Central Government is responsibility of the concerned Ministry/Department and it is a continuous process. Vacancies in various Ministries/ Departments of the Central Government, their attached/ subordinate offices arise due to retirement, promotion, resignation, death etc. All Ministries/ Departments of the Central Government have been asked to take action in a mission mode for filling up of vacant posts in a time bound manner.

****

भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)
राज्य सभा

अतारांकित प्रश्न संख्या: 602

(दिनांक 21.07.2022 को उत्तर के लिए)

केंद्र सरकार में रिक्तियों का विवरण

602. श्री राघव चड़ढा :

क्या प्रधान मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः

(क) केंद्र सरकार में समूह ‘क’, समूह ‘ख’ और समूह ‘ग’ सहित रिक्तियों का ब्यौरा क्‍या है;

(ख) दावाकृत 10 लाख रिक्तियों को भरने के लिए सरकार की योजनाओं का ब्यौरा क्‍या है;

(ग) क्या सरकार ने प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरियां प्रदान की हैं और यदि हां, तो वर्ष 2017 से तत्संबंधी ब्यौरा कया है; और

(घ) कया मंत्रालय की ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में श्रम शक्ति भागीदारी दर, का आकलन करने हेतु एक पैनल या एक समिति बनाने की योजना है?

उत्तर

[adinsereter name=”p2″]

कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा प्रधान मंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री (डॉ. जितेन्द्र सिंह)

(क): व्यय विभाग की वेतन अनुसंधान इकाई की वाषिक रिपोर्ट के अनुसार, दिनांक 01.03.2021 तक की स्थिति के अनुसार, केंद्र सरकार में समूह क’, ख’ एवं ‘ग’ सहित रिक्तियों का विवरण निम्नानुसार है:

समूह  रिक्त पदों की संख्या
33,584
1,18,807
8,36,936
कुल 9,79,327

(ख) से (घ): केंद्र सरकार में पदों का सृजन ओर उनको भरना, संबंधित मंत्रालय/विभाग की जिम्मेदारी है और यह एक सतत प्रक्रिया है। केंद्र सरकार के विभिन्‍न मंत्रालयों/विभागों, उनके संबदध/अधीनस्थ कार्यालयों में सेवानिवृत्ति, पदोन्‍नति, त्यागपत्र, मृत्यु आदि के कारण रिक्तियाँ उत्पन्न होती हैं। केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों से रिक्त पदों को समयबदूध तरीके से भरने के लिए एक “मिशन मोड’ में कारवाई करने के लिए कहा गया है।


GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF PERSONNEL, PUBLIC GRIEVANCES AND PENSIONS
(DEPARTMENT OF PERSONNEL & TRAINING)
RAJYA SABHA
UNSTARRED QUESTION NO. 601
(TO BE ANSWERED ON 21.07.2022)

FILLING UP OF 10 LAKH VACANCIES

601 SHRI V. VISAYASATI REDDY:

Will the PRIME MINISTER be pleased to state:

(a) whether Prime Minister has announced filling up of 10 lakh vacancies in various Government departments in the coming one and a half years;

(b) if so, whether Ministry has started working on finding out vacancies in various departments;

(c) if so, the details of vacancies identified so far, Ministry/department-wise;

(d) whether the recruitment process has been started and, if so, the details thereof; and

(e) the details of vacancies in various offices of Central Government in the State of Andhra Pradesh and whether the process to fill up those vacancies has been started?

ANSWER

MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF PERSONNEL, PUBLIC GRIEVANCES AND PENSIONS AND MINISTER OF STATE IN THE PRIME MINISTER’S OFFICE (DR. JITENDRA SINGH)

(a) to (d): Creation and filling up of posts in the Central Government is responsibility of the concerned Ministry/Department and it is a continuous process. Vacancies in various Ministries/ Departments of the Central Government, their attached/ subordinate offices arise due to retirement, promotion, resignation, death etc. All Ministries/Departments of the Central Government have been asked to take action in a mission mode for filling up of vacant posts in a
time bound manner.

(e): As per Annual Report of Pay Research Unit of Department of Expenditure, total 9,79,327 posts are lying vacant in Central Government Ministries as on 01.03.2021. However, state-wise data is not maintained.

****

भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)
राज्य सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या: 601
(दिनांक 21.07.2022 को उत्तर के लिए)

10 लाख रिक्त पदों को भरा जाना

601. श्री वि. विजयसाई रेड्डी :

क्या प्रधान मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः

(क) क्या प्रधानमंत्री ने आने वाले डेढ़ साल में विभिन्‍न सरकारी विभागों में 10 लाख रिक्त पदों को भरे जाने की घोषणा की है;

(ख) यदि हां, तो क्‍या मंत्रालय ने विभिन्‍न विभागों में रिक्तियों का पता लगाने का कार्य आरंभ कर दिया है;

(ग) यदि हां, तो अब तक अभिज्ञात रिक्तियों का, मंत्रालय/विभाग-वार ब्यौरा क्‍या है;

(घ) क्या भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और, यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है; और

(ङ) आंध्र प्रदेश राज्य में केन्द्र सरकार के विभिन्‍न कार्यात्रयों में रिक्तियों का ब्यौरा क्या है और क्‍या

इन रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है?

उत्तर

कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा प्रधान मंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री (डॉ. जितेन्द्र सिंह)

(क) से (घ) : केन्द्र सरकार में पदों का सृजन और उनको भरना, संबंधित मंत्रालय/विभाग की जिम्मेदारी है और यह एक सतत प्रक्रिया है। केन्द्र सरकार के विभिन्‍न मंत्रालयों/विभागों, उनके संबद्ध/अधीनस्थ कार्यालयों में सेवानिवृत्ति, पदोन्‍नति, त्यागपत्र, मृत्यु आदि के कारण रिक्तियाँ उत्पन्न होती हैं। केन्द्र सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों से रिक्त पदों को समयबदध तरीके से भरने के लिए एक “मिशन मोड’ में काररवाई करने का अनुरोध किया गया है।

(ङ):. व्यय विभाग की वेतन अनुसंधान इकाई की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, दिनांक 01.03.2021 तक की स्थिति के अनुसार, केन्द्र सरकार के मंत्रालयों में 979,327 पद रिक्त पड़े हैं। हालांकि, राज्य-वार आंकड़ें नहीं रखे जाते हैं।


GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF PERSONNEL, PUBLIC GRIEVANCES AND PENSIONS
(DEPARTMENT OF PERSONNEL & TRAINING)
RAJYA SABHA
UNSTARRED QUESTION NO. 597
(TO BE ANSWERED ON 21.07.2022)

VACANT POSTS IN CENTRAL GOVERNMENT

597 SHRI MALLIKARJUN KHARGE:

Will the PRIME MINISTER be pleased to state:

(a) the total posts of the Central Government that are lying vacant including in Ministries, PSUs, armed forces, central universities, etc.;

(b) whether Government plans to give 10 lakh Government jobs during the next one and a half years;

(c) if so, the department-wise details where these recruitments are planned along with the timeline; and

(d) the number of new jobs created out of this 10 lakh recruitments apart from the existing vacant posts in (a)?

ANSWER

MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF PERSONNEL, PUBLIC GRIEVANCES AND PENSIONS AND MINISTER OF STATE IN THE PRIME MINISTER’S OFFICE (DR. JITENDRA SINGH)

(a): As per Annual Report of Pay Research Unit of Department of Expenditure total 9,79,327 posts are lying vacant in Central Government Ministries as on 01.03.2021. However, no such data is maintained centrally in respect of PSUs, Central Universities.

(b) to (d): Creation and filling up of posts in the Central Government is responsibility of the concerned Ministry/Department and it is a continuous process. Vacancies in various Ministries/
Departments of the Central Government, their attached/subordinate offices arise due to retirement, promotion, resignation, death etc. All Ministries/ Departments of the Central Government have been asked to take action in a mission mode for filling up of vacant posts in a time bound manner.

****

भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)
राज्य सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या: 597
(दिनांक 21.07.2022 को उत्तर के लिए)
केंद्र सरकार की भर्तियों में रिक्त पद

597. श्री मल्लिकार्जुन खरगे :

क्या प्रधान मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः

(क) मंत्रालयों, सार्वजनिक उपक्रमों, सशस्त्र बलों, केंद्रीय विश्वविद्यालयों आदि सहित केंद्रीय सरकार की भर्तियों में कुल कितने पद रिक्त हैं;

(ख) क्‍या सरकार की अगले डेढ़ वर्षों के दौरान दस लाख सरकारी नौकरियां देने की योजना है;

(ग) यदि हां, तो जिन विभागों में इन भर्तियों की योजना है, उनकी समय-सीमा सहित विभाग-वार ब्यौरा क्या है; और

(घ) उपर्युक्त (क) में मौजूदा रिक्त पदों के अलावा इन दस लाख भर्तियों में से कितने नए रोजगार सृजित हुए हैं?

उत्तर

कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा प्रधान मंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री (डॉ. जितेन्द्र सिंह)

(क): व्यय विभाग की वेतन अनुसंधान इकाई की वाषिक रिपोर्ट के अनुसार, दिनांक 01.03.2021 तक की स्थिति के अनुसार, केंद्र सरकार के मंत्रालयों में कुल 9,79,327 पद रिक्त हैं। हालत्रांकि, सार्वजनिक उपक्रमों, केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के संबंध में ऐसे कोई भी आंकड़े केन्द्रीय रूप से नहीं रखे जाते हैं।

(ख) से (घ): केंद्र सरकार में पदों का सृजन और उनको भरना, संबंधित मंत्रालय/विभाग की जिम्मेदारी है और यह एक सतत प्रक्रिया है। केंद्र सरकार के विभिन्‍न मंत्रालयों/विभागों, उनके संबदध/अधीनस्थ कार्यालयों में सेवानिवृत्ति, पदोन्‍नति, त्यागपत्र, मृत्यु आदि के कारण रिक्तियाँ उत्पन्न होती हैं। केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों से रिक्त पदों को समयबदध तरीके से भरने के लिए एक “मिशन मोड’ में कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।

Source: Rajya Sabha PDF

COMMENTS

WORDPRESS: 0