DA Hike from July, 2023: आज के कैबिनेट मीटींग से हैं उम्‍मीदें

HomeNewsDearness Allowance

DA Hike from July, 2023: आज के कैबिनेट मीटींग से हैं उम्‍मीदें

DA Hike from July, 2023: महंगाई भत्‍ते की मंजूरी की आज के कैबिनेट मीटींग से हैं उम्‍मीदें.  केन्‍द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते में 4 फीसदी का इजाफा होना है।

DA Hike for Central government employees: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. उन्हें जिसका इंतजार था, अब वो घड़ी आने वाली है. सरकार जल्द ही उनके महंगाई भत्ते का ऐलान कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जी-20 की तैयारी को लेकर आज 10.30 बजे से कैबिनेट की बैठक बुलाई गयी है।  आज प्रधानमंत्री मोदी के आसियान रवानगी से पूर्व बुलाई गयी बैठक से  केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के ऐलान की उम्‍मीदें हैं।  इसके पीछे का यह तर्क दिया जा रहा है कि आज के कैबिनेट की बैठक के उपरांत सरकार जी-20 एवं विशेष संसद सत्र में व्‍यस्‍त हो जाएगी।  साथ ही कुछ समय के लिए दिल्‍ली में अधिकतर कार्यालय बंद रह सकते हैं।

7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी ले रहे केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ना तय है. जनवरी 2023 से जून 2023 के AICPI इंडेक्स के नंबर्स पर महंगाई भत्ता तय हो चुका है. हालांकि, इसका औपचारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है. केंद्र सरकार जल्द ही इसे मंजूरी दे सकती है. अगर आज की बैठक में इसका एलान नहीं होता है तो पूर्वानुमान के अनुसार 27 सितंबर को कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी जा सकती है.

DA Hike from July, 2023 – कितना होना है महंगाई भत्ते में इजाफा

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा होना है. अभी जनवरी 2023 से उन्हें 42 फीसदी DA मिल रहा है. लेकिन, इसमें 4 फीसदी का इजाफा होने के बाद ये 46 फीसदी हो जाएगा.  AICPI इंडेक्स के मुताबिक, जून 2023 तक कुल महंगाई भत्ता 46.22 फीसदी पहुंच चुका है. लेकिन, सरकार दश्मलव को काउंट नहीं करती. इसलिए 46 फीसदी ही तय होगा. विवरण के लिए देखें:-  DA/DR from Jul, 2023 @ 46% Confirmed- 4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ जुलाई, 2023 से DA/DR 46 प्रतिशत निश्चित – CPI-IW for June, 2023 released

कैसा रहा 6 महीने का AICPI इंडेक्स? 

महीना इंडेक्स का आंकड़ा  महंगाई भत्ता
जनवरी 2023 132.8 अंक 43.10 फीसदी
फरवरी 2023 132.7 अंक 43.80 फीसदी
मार्च 2023 133.3 अंक 44.47 फीसदी
अप्रैल 2023 134.2 अंक 45.04 फीसदी
मई 2023 134.7 अंक 45.55 फीसदी
जून 2023 136.4 अंक 46.22 फीसदी

DA Hike from July, 2023 – कितनी बढ़ेगी सैलरी?

7th Pay Commission के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18000 रुपए से शुरू होकर 56900 के अधिकतम ब्रैकेट में है. इस आधार पर नीचे की गई कैलकुलेशन को देखिए…

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (46%) 8280 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (42%) 7560 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 8280-7560= 720 रुपए/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपए

अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (46%) 26,174 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (42%) 23,898 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 26,174-23,898= 2276 रुपए/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2276X12=  27312 रुपए

(नोट: ये कैलकुलेशन अनुमान के आधार पर की गई है. इसमें दूसरे भत्ते जुड़ने पर फाइनल सैलरी बनती है.)

DA Hike from July, 2023 – PM मोदी की कैबिनेट करेगी फैसला

वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) का व्यय विभाग महंगाई भत्ते में इजाफे से होने वाले वित्तीय बोझ के साथ प्रस्ताव भेजेगा. इस प्रस्ताव को कैबिनेट में रखा जाएगा. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद ही DA Hike पर कोई ऐलान होगा. मौजूदा व्यवस्था में एक करोड़ से ऊपर केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत 42 फीसदी महंगाई भत्ता (dearness allowance) मिल रहा है. केंद्रीय कर्मचारियों को DA और पेंशनर्स को DR दिया जाता है. इससे पहले मार्च 2023 में महंगाई भत्ते 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी किया गया था. ये 1 जनवरी 2023 से लागू है.

श्रोत: मिडिया रिपोर्ट।

COMMENTS

WORDPRESS: 1
  • Nagaraj Naram 8 months ago

    It’s strange that a site which know the working of the government should say or put headlines like this. Normally the process of bringing an issue to cabinet would take about 3 months. This is not an issue to be taken as extraordinary urgency. So This may not happen so early it may happen in October or november. So stop writing guessing articles.