केंद्रीय कार्मिकों के लिए NPS से UPS में Shift होने के संबंध में विकल्प भरने के संबंध में परिपत्र: केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय का दिनांक 03.07.2025 का परिपत्र।
स.जी. 26035/12025-केहिप्रसं/लेखा/1513
गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग
Ministry of Home Affairs, Department of Official Language
केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान
Central Hindi Training Institute
03/07/2025
परिपत्र
विषयः- केंद्रीय कार्मिकों के लिए NPS से UPS में Shift होने के संबंध में विकल्प भरने के संबंध में।
केंद्र सरकार के दिनांक 24.01.2025 के गजट नोटिफिकेशन सं-27 तथा दिनांक 19.03.2025 के गजट नोटिफिकेशन सं. 185, जो कि वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है, के संबंध में केंद्र सरकार के जो केंद्रीय कार्मिक एन.पी.एस. (N.P.S.) में हैं और वे यदि यू.पी.एस. (U.P.S.) में Shift होना चाहते हैं वे 01.04.2025 से 30.09.2025 तक अपना विकल्प दे सकते हैं। यह उल्लेखनीय है कि वेतन तथा लेखा कार्यालय नई दिल्ली द्वारा इस संबंध में SOP जारी की गई है जो कि इस कार्यालय को मेल द्वारा प्राप्त हुई (प्रति संलग्न)है।
अतः इस संबंध में सभी नियंत्रक अधिकारी अपने अधीनस्थ NPS कार्मिकों को सूचित करें, जो इच्छुक कार्मिक NPS से UPS में (Shift) होना चाहते है वे कार्मिकों से वेतन तथा लेखा कार्यालय द्वारा जारी SOP के अनुसार A2 फार्म दिनांक 30.09.2025 से पूर्व भरवा लें ताकि समयावधि से पूर्व वेतन तथा लेखा कार्यालय द्वारा की जाने वाली औपचारिकताएं पूरी की जा सकें।
(नरेन्द्र कुमार प्रसाद)
उप निदेशक (हिंदी टंकण एवं हिंदी आशुलिपि)
एवं कार्यालयाध्यक्ष


COMMENTS