Question on PSU Status to Ordnance Factories आयुध निर्माणियों को पीएसयू का दर्जा पर सवाल

HomeDefence Civilian Employees

Question on PSU Status to Ordnance Factories आयुध निर्माणियों को पीएसयू का दर्जा पर सवाल

Question on PSU Status to Ordnance Factories आयुध निर्माणियों को पीएसयू का दर्जा पर सवाल

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF DEFENCE
LOK SABHA

UNSTARRED QUESTION NO: 613

ANSWERED ON:  20.11.2019

PSU Status to Ordnance Factories

T. R. Paarivendhar
A. Ganeshamurthi
Will the Minister of DEFENCE be pleased to state:-

(a) whether the Government has taken a decision to convert all the existing 41 ordnance factories functioning in various States into Public Sector Unit (PSU);

(b) if so, the details thereof and the reasons therefor;

(c) whether the Union Government has taken views of all stakeholders in this regard;

(d) if so, the details thereof; and

(e) the number of employees working in these ordnance factories?

ANSWER

MINISTER OF STATE (SHRI SHRIPAD NAIK) IN THE MINISTRY OF DEFENCE

(a) No, Sir.

(b) to (d): Does not arise.

(e) As on 01.11.2019, the total number of employees in Ordnance Factory Organisation are 80,754.

*****

psu-status-to-ordnance-facories


भारत सरकार
रक्षा मंत्रालय
रक्षा उत्पादन विभाग

लोक सभा

अतारांकित प्रश्न संख्या 613

20 नवंबर, 2019 को उत्तर के लिए

आयुध निर्माणियों को पीएसयू का दर्जा

613. डॉ. टी.आर.पारिवेन्धर :
श्री ए. गणेशमूर्ति :

क्या रक्षा मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि :

(क) क्या सरकार ने विभिन्‍न राज्यों में कार्यत सभी 41 आयुध निर्माणियों को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) में बदलने का निर्णय लिया है;

(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है; और इसके क्या कारण हैं;

(ग) क्‍या केन्द्र सरकार ने इस संबंध में सभी हितधारकों की राय ली है;

(घ) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है; और

(ङ) इन आयुध निर्माणियों में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या कितनी है ?

उत्तर

रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री (श्री श्रीगाद नाईक)

(क): जी, नहीं ।

(ख) से (घ): प्रश्न नहीं उठता |

psu-status-to-ordnance-facories-details-in-hindi

(ङ): 01.11.2019 की तारीख तक, आयुध निर्माणी संगठन में कर्मचारियों की कुल संख्या 80,754 है ।

 

http://164.100.24.220/loksabhaquestions/annex/172/AU613.pdf

http://164.100.24.220/loksabhaquestions/qhindi/172/AU613.pdf

COMMENTS

WORDPRESS: 0