Waive off income tax on the disability pension for Defence personnel दिव्यांगता पेंशन पर आयकर से छूट

HomeEX-SERVICEMANDefence personnel

Waive off income tax on the disability pension for Defence personnel दिव्यांगता पेंशन पर आयकर से छूट

Waive off income tax on the disability pension for Defence personnel दिव्यांगता पेंशन पर आयकर से छूट

income-tax-on-disability-pensionGOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF DEFENCE
DEPARTMENT OF EX-SERVICEMEN WELFARE

RAJYA SABHA

STARRED QUESTION NO.150

TO BE ANSWERED ON 2nd December, 2019

 

WAIVING OFF OF INCOME TAX ON DISABILITY PENSION

 

*150. SHRI RIPUN BORA:

Will the Minister of DEFENCE be pleased to state:

(a) whether Government has sent a proposal to Ministry of Finance to waive off income tax on the disability pension for Defence personnel; and

(b) if so, the details of the proposal and the reaction of Government thereon?

ANSWER

MINISTER OF DEFENCE
SHRI RAJNATH SINGH

(a) & (b):  A Statement is laid on the Table of the House.

*****

STATEMENT REFERRED TO IN REPLY TO PARTS (a) & (b) OF RAJYA SABHA STARRED QUESTION NO. 150 FOR ANSWER ON 02.12.2019 REGARDING ‘WAIVING OFF OF INCOME TAX ON DISABILITY PENSION’.

(a)  A clarification was sought by Ministry of Defence on Circular No.13 dated 24.06.2019 issued by CBDT, Ministry of Finance.  It has been clarified by CBDT that above Circular dated 24.06.2019 issued by them is only clarificatory in nature and all other Circulars issued earlier are operative.

(b)  In view of (a) above, Question does not arise.

****

भारत सरकार
रक्षा मंत्रालय
भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग

राज्य सभा

तारांकित प्रश्न संख्या 150

02 दिसम्बर, 2019 को उत्तर के लिए

[adinsetrer name=”p2″]

दिव्यांगता पेंशन पर आयकर से छूट दिया जाना

*150. श्री रिपुन बोरा :

क्या रक्षा मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि :

(क)   क्या सरकार ने रक्षा कार्मिकों की दिव्यांगता पेंशन पर आयकर से छूट दिए जाने के संबंध में कोई प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को भेजा है; और

(ख)   यदि हां, तो इस प्रस्ताव का ब्यौरा क्या है और इस पर सरकार की क्या प्रतिक्रिया है?

उत्तर

रक्षा मंत्री (श्री राजनाथ सिंह)

(क)  और (ख):   एक विवरण सभा पटल पर रखा जाता है ।

दिव्यांगता पेंशन पर आयकर से छूट दिए जाने के बारे में राज्य सभा में दिनांक 02 दिसंबर, 2019 को उत्तर दिए जाने के लिए तारांकित प्रश्न सं. 150 के भाग (क) और (ख) के उत्तर में उल्लिखित विवरण

(क):  सीबीडीटी, वित्त मंत्रालय द्वारा जारी दिनांक 24.06.2019 के परिपत्र सं.13 के संबंध में रक्षा मंत्रालय द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया था । सीबीडीटी द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि उनके द्वारा जारी किया गया दिनांक 24.06.2019 का परिपत्र केवल स्पष्टीकरण स्वरूप का है और पहले जारी किए गए अन्य सभी परिपत्र लागू हैं ।

(ख):  उपर्युक्त (क) के मद्देनज़र प्रश्न नहीं उठता ।

****

Supplementary Question Retrieval System
(RAJYA SABHA)

Supplementary Question Details
Question Title:
150 :Waiving off of income tax on disability pension
 
Participant(s): Shri Ripun Bora,Shri Amar Shankar Sable
Answer: Shri Rajnath Singh

Q. No. 150

SHRI RIPUN BORA: Sir, actually my question was that the Ministry of Defence has sent one proposal to the Ministry of Finance to waive off the income tax on the disability pension for defence personnel. Now, the Minister has replied that Ministry of Defence has written a letter to CBDT and CBDT has also replied to that. I want to know from the hon. Minister if the Ministry of Finance has agreed to this proposal of the Ministry of Defence.

श्री राजनाथ सिंह : सभापति महोदय, disability pension पर income tax के exemption को लेकर Defence Ministry ने Finance Ministry से एक clarification seek किया था। मैं आपके माध्यम से जानकारी देना चाहता हूँ कि Finance Ministry के द्वारा, यानी CBDT के द्वारा Defence Ministry को clarification प्राप्त हो चुका है। जहाँ तक disability pension पर income tax में exemption देने का प्रश्न है, तो जो during service period invalidate हो जाएँगे, केवल उन्हीं को income tax में exemption की सुविधा प्राप्त होगी।

SHRI RIPUN BORA: Sir, I want to know from the hon. Minister, are the personnel of the three forces, i.e., Army, Navy and Air Force, getting three different and separate compensation facilities for disability?

श्री राजनाथ सिंह : सभापति महोदय, मैं समझता हूँ कि मुझे इसके बारे में जानकारी लेनी पड़ेगी और जानकारी प्राप्त होने के बाद ही मैं सदन को अवगत करा पाऊँगा। वैसे यदि सारी detailed जानकारी चाहेंगे कि disability या pension क्या है, यह कैसे निर्धारित होता है और किन मामलों में disability pension दी जाती है, तो इसका जवाब बहुत लंबा है। यदि आप इस समय के मौजूदा provisions भी जानना चाहेंगे, तो मैं आपको वे भी दे दूँगा, लेकिन आपने जो जानकारी चाही है, मैं समझता हूँ कि वह इस प्रश्न से सीधे सम्बन्धित नहीं है। मैं इसकी जानकारी हासिल करके आपको अवगत करा दूँगा।

MR. CHAIRMAN: The next supplementary question is of Shri Amar Shankar Sable. …(interruptions)…

श्रीमती विप्लव ठाकुर : सर, very important.

MR. CHAIRMAN: You are always important. …(interruptions)… Very rarely revolutions happen, विप्लव कभी-कभी आता है, हरेक दिन विप्लव कैसे होता है?

श्री अमर शंकर साबले : सभापति महोदय, मैं आपके माध्यम से रक्षा मंत्री जी से जानना चाहता हूँ कि क्या दिव्यांग रक्षा कर्मियों के परिवार की अच्छी सेवा के लिए उनके परिवार को कोई विशेष सुविधा देने की सरकार की कोई योजना है?

श्री राजनाथ सिंह : सभापति महोदय, हमारे जो भी veterans हैं; Army, Naval Force अथवा Air Force के जो भी retired personnel हैं, सरकार उनकी चिंता करती भी है और उनके प्रति समस्त देशवासियों के मन के अन्दर बेहद सम्मान भी है।

Source: Rajyasabha Q&A

COMMENTS

WORDPRESS: 0