डी.ए./ डी.आर. में जुलाई 2020 से 3 प्रतिशत की वृद्धि होना तय, रोके गये डीए की दर कुल 7 प्रतिशत हुई

HomeNewsDearness Allowance

डी.ए./ डी.आर. में जुलाई 2020 से 3 प्रतिशत की वृद्धि होना तय, रोके गये डीए की दर कुल 7 प्रतिशत हुई

डी.ए./ डी.आर. में जुलाई 2020 से 3 प्रतिशत की वृद्धि होना तय, रोके गये डीए की दर कुल 7 प्रतिशत हुई

 

केन्‍द्रीय कर्मचारियों के डी.ए./ पेंशनरों के डी.आर. में जुलाई 2020 से 3 प्रतिशत की वृद्धि होना तय हुआ

जून माह का सूचकांक जारी, कोरोना महामारी के कारण रोके गये डीए की दर कुल 7 प्रतिशत हुई

 

3-percent-confirm-increase-in-da-dr-from-july-2020

स्‍टाफन्‍यूज, 03 अगस्‍त, 2020.  पहली जुलाई 2020 से केन्‍द्रीय कर्मचारियों के मंहगाई भत्‍ते एवं पेंशनरों के महंगाई राहत में 3 प्रतिशत की वृद्धि तय हो गयी है।  इससे केंद्रीय कर्मचारियों का डी.ए. तथा पेंशनरों  के मंहगाई  भत्‍ते की दर जुलाई 2020 माह से 24 प्रतिशत पर पहुच गया।

कोरोना महामारी के कारण डी.ए./डी.आर. की वृद्धि पर रोक

इससे पहले जनवरी 2020 से महंगाई भत्‍ते तथा महंगाई  राहत में  4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी जिसे मोदी कैबिनेट द्वारा मंजूर भी कर लिया गया था। जिसका भुगतान बकाया सहित मार्च 2020 से होना था परन्‍तु कोरोना महामारी के कारण वित्‍तीय प्रबंधनो के उपायों के तहत मंहगाई भत्‍ते एवं महंगाई राहत में वृद्धि पर सरकार द्वारा रोक लगा दी गयी।

View: Freezing of Dearness Allowance and Dearness Relief at current rates till July 2021 महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की मौजूदा दरों को जुलाई 2021 तक रोकने के संबंध में

डी.ए./डी.आर. की वृद्धि पर रोक का विरोध

डी.ए./डी.आर. की वृद्धि पर 30 जून 2020 तक लगी रोक का अमूमन सभी कर्मचारी एवं पेंशनर संगठनों द्वारा विरोध किया गया। इस रोक के खिलाफ न्‍यायालय का भी दरवाजा खटखटाया गया परन्‍तु न्‍यायालय ने भी सरकार के फैसले के खिलाफ निर्णय देने से मना कर दिया था।

Protest against freezing of Dearness Allowance and Dearness Relief: NC (Staff Side) JCM writes to Cabinet Secretary

Freezing of Dearness Relief: NCCPA wirtes to PM that impounding the DR is not legally tenable 

महंगाई भत्ता रोके जाने के खिलाफ याचिका, PIL Filed for Freezing DA in Supreme Court

डी.ए./डी.आर. की स्‍थापित गणना पद्धति के अनुसार वृद्धि

केन्‍द्रीय कर्मचारियों के डी.ए. एवं पेंशनरों डी.आर. की गणना स्‍थापित पद्धति के अनुसार की जाती है।  इसका संबंध लेबर ब्‍यूरो की ओर से प्रत्‍येक माह के अंतिम कार्यदिवस को घोषित औद्योगिक कामगारों के लिए उपभोक्‍ता सूचकांक से है।  दिनांक 31 जुलाई, 2020 को घोषित माह जून, 2020 का यह सूचकांक 2 अंक की बढ़कर 332 हो गया है।  पिछले 12 महीने के औसत 326.58 में 261.42 (सातवें वेतन आयोग में निर्धारित) से उपर की वृद्धि का प्रतिशत {(326.58-261.42)x 100/261.42} की गणना करने से सातवें वेतन आयोग के डी.ए/डी.आर. की गणना 24.93 प्रतिशत आती है जिसमें दशमलव के बाद के अंको को छोड़ने से डी.ए./डी.आर. की दर 24 प्रतिशत निर्धारित होती है।  स्‍पष्‍ट रूप से इसे निम्‍नलिखित सारणी से समझा जा सकता है।

Month CPI (IW) Total of 12 Months Twelve monthly Average % increase over 115.76 for 6CPC DA % increase over 261.42 for 7CPC DA
Dec,19 330 3809 317.42 174.20% 21.42%
4% hike in Dearness Allowance/Relief @ 21% approved from Jan, 2020
Jan,20 330 3832 319.33 175.86% 22.15%
Feb,20 328 3853 321.08 177.37% 22.82%
Mar,20 326 3870 322.50 178.59% 23.36%
Apr,20 329 3887 323.92 179.82% 23.91%
May,20 330 3903 325.25 180.97% 24.42%
Jun,20 332 3919 326.58 182.12% 24.93%
3% hike in Dearness Allowance/Relief @ 24% accrued from Jul, 2020

Click here to view/download news in PDF

COMMENTS

WORDPRESS: 0