HomeSeventh Pay Commissionवेतन आयोग

Recommendations of the 7th Central Pay commission are not yet available: Govt. replied in Rajya Sabha.

STATEMENT AS REFERRED TO IN REPLY TO PARTS (A) TO (F) OF RAJYA SABHA STARRED QUESTION NO.*120 TO BE ANSWERED ON 15TH JULY, 2014 REGARDING SEVENTH PAY COMMISSION BY SHRI SHANTARAM NAIK
(a) and (b): The Government has appointed the Seventh Central pay Commission vide Resolution dated 28th February, 2014. A copy of the said Resolution containing the composition of the Commission as well as the Terms of Reference thereof is attached at Annexure.
(c) & (d): While broadly retaining the essence of the terms of reference of the 6th Central Pay Commission, the terms of reference of the 7th Central Pay Commission places in focus the issues relating to emoluments structure, retirement benefits, etc of personnel belonging to Defence Forces and also puts emphasis on (i) need for attracting the most suitable talent to Government service with a view to responding to the complex challenges of modern administration, expectations of stakeholders, etc, (ii) need for an appropriate training and capacity building through a competency based framework, (iii) review of the variety of allowances for the sake of rationalization and simplification, (iv) pension in the case of employees who have retired prior to the date of effect of the recommendations of the Commission , and (v) the best global practices and their adaptability and relevance in Indian conditions.
(e): The recommendations of the 7th Central Pay Commission are not yet available and, hence, the financial implications thereon are not known.

(f) Service conditions of State Government employees fall within the exclusive domain of the respective State Governments. Therefore, State Government employees are not covered within the terms of reference of the 7th Central Pay Commission. Further, the State Governments are independent of the Central Government in the matter of adoption of the recommendations of a Central Pay Commission or appointing their own Pay Commissions. Hence, no data is available in the Central Government about the practice followed by State Governments on adoption of the recommendations of the 6th Central Pay Commission, or the names of the States which have their own Pay Commissions.
Details of Rajya Sabha Q&A:-
GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF  FINANCE
RAJYA SABHA

QUESTION NO  120

ANSWERED ON  15.07.2014

Seventh Pay Commission

120 SHRI SHANTARAM NAIK

Will the Minister of FINANCE be pleased to satate :-

(a) whether the Seventh Pay Commission has been constituted;
(b) if so, the name of the Chairman and terms of reference;
(c) whether the terms of reference differ from the terms of reference of the Sixth Pay Commission;
(d) if so, to what extent do they differ;
(e) the likely financial burden on the exchequer due to the recommendations of the Pay Commission; and
(f) the number of States which adopted and accepted the recommendations of the Sixth Pay Commission and the names of the States which have their own Pay Commissions?

ANSWER

MINISTER OF FINANCE (SHRI ARUN JAITLEY)

(a) to (f) A statement is laid on the Table of the House.

ANNEXURE        HINDI_VERSION          

भारत सरकार
वित्त मंत्रालय
व्य्य विभाग
राज्य सभा
मौखिक प्रश्ना संख्या  – 120
 मंगलवार, 15 जुलाई, 2014/24 आषाढ़, 1936 (शक)

सातवां वेतन आयोग 



*120. श्री शान्तालराम नायक: 
क्या1 वित्त मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:
(क) क्याि सातवें वेतन आयोग का गठन किया जा चुका है; 
(ख) यदि हां, तो इसके अध्यकक्ष का नाम और विचारार्थ विषय क्यार-क्या) हैं; 
(ग) क्याह ये विचारार्थ विषय छठे वेतन आयोग के विचारार्थ विषयों से भिन्नछ हैं; 
(घ) यदि हां, तो उनमें कितनी भिन्ननता है; 
(ङ) वेतन आयोग की सिफारिशों से खजाने पर कितना वित्तीकय बोझ पड़ने की संभावना है; और 
(च) कितने राज्योंस ने छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को अंगीकार और स्वीाकार किया है; और उन राज्योंि के नाम क्या –क्यास हैं जिनका अपना स्व्यं का वेतन आयोग है?


उत्तर



वित्त मंत्री (श्री अरुण जेटली)


(क) से (च): एक विवरण सभा पटल पर रखा जाता है।

सातवें वेतन आयोग के संबंध में श्री शान्तारराम नायक द्वारा 15 जुलाई, 2014 के लिए पूछे गए राज्ये सभा मौखिक प्रश्नन संख्याि 120 के भाग (क) से (च) के उत्तयर में उल्लिपखित विवरण। 



(क) और (ख): सरकार ने 28 फरवरी, 2014 के संकल्पे के तहत सातवें केन्द्री य वेतन आयोग का गठन कर दिया है। आयोग के संघटन और उसके विचारार्थ विषयों से युक्तप उक्तव संकल्पव की प्रति अनुलग्नयक में दी गई है। 


(ग) और (घ): मोटे तौर पर छठे केन्द्री य वेतन आयोग के विचारार्थ विषयों के सार को बनाए रखते हुए 7वें केन्द्री य वेतन आयोग के विचारार्थ विषय रक्षा बलों के कार्मिकों की परिलब्धि‍ संरचना, सेवानिवृत्ति) लाभ आदि से संबंधित मुद्दों पर केन्द्रि त हैं और (i) आधुनिक प्रशासन की जटिल चुनौतियों, हितधारकों की उम्मीठदों आदि को ध्या न में रखते हुए सरकारी सेवा के लिए सर्वाधिक उपयुक्तव प्रतिभा आकर्षित करने की आवश्य कता (ii) योग्यकता आधारित रूपरेखा के माध्यधम से उपयुक्त  प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण की आवश्ययकता, (iii) यौक्ति कीकरण एवं सरलीकरण के प्रयोजन से विभिन्न् भत्तों  की समीक्षा (iv) आयोग की सिफारिशों के लागू होने की तारीख से पूर्व सेवानिवृत्तव कर्मचारियों की पेंशन और (v) श्रेष्ठ तम वैश्विगक कार्य पद्धतियों एवं भारतीय परिस्थि तियों में उनकी अनुकूलनीयता तथा प्रासंगिकता पर भी बल देते हैं। 


(ङ): 7वें केन्द्री य वेतन आयोग की सिफारिशें अभी उपलब्धप नहीं हैं और इसलिए उनके वित्तीशय भार की अभी जानकारी नहीं है। 


(च): राज्यि सरकार के कर्मचारियों की सेवा शर्तें, संबंधित राज्य सरकारों के विशिष्टव अधिकार-क्षेत्र में आती हैं। इसलिए, राज्यक सरकार के कर्मचारी, 7वें केन्द्री य वेतन आयोग के विचारार्थ विषयों में शामिल नहीं होते। इसके अलावा, राज्य् सरकारें केन्द्रींय वेतन आयोग की सिफारिशों को अंगीकार करने अथवा अपने स्वेयं के वेतन आयोगों के गठन के मामले में केन्द्रद सरकार से स्वयतंत्र हैं। इसलिए, केन्द्र् सरकार के पास राज्यक सरकारों द्वारा छठे केन्द्रीवय वेतन आयोग की सिफारिशों के अंगीकरण के लिए अपनाई गई पद्धति अथवा उन राज्योंज जिनके स्व्यं के वेतन आयोग हैं, के नाम के बारे में कोई डाटा उपलब्धव नहीं है।  

Stay connected with us via Facebook, Google+ or Email Subscription.

Subscribe to Central Government Employee News & Tools by Email [Click Here]
Follow us: Twitter [click here] | Facebook [click here] Google+ [click here]
Admin

COMMENTS

WORDPRESS: 0