HomeNews

पारंगत पाठ्यक्रम में उतीर्ण करने वाले के लिए प्रस्तावित प्रोत्साहन योजना

पारंगत पाठ्यक्रम में उतीर्ण करने वाले के लिए प्रस्तावित प्रोत्साहन योजना

Proposed Incentive Scheme for candidates successfully completing New Rajbhasha Course “Parangat”

सं0-21034/69/2008-रा.भा.(प्रशि.)
भारत सरकार
गृह मंत्रालय
(राजभाषा विभाग)
एऩ.डी.सी.सी.-।। बिल्डिंग, 
‘बी’विंग चौथा तल,
जयसिंह रोड, नई दिल्ली, 
दिनांक 24 फरवरी, 2016

विषय: केन्द्र सरकार के कार्मिकों को सरकारी काम हिंदी में करने को दक्ष बनाने हेतु अभ्यास आधारित नया पाठ्यक्रम ‘पारंगत’ लागू किए जाने के बारे में। 


कृपया उपरोक्त विषय पर राजभाषा विभाग के समसंख्यक पत्र दिनांक 14.6.2013 का
अवलोकन करें (प्रति संलग्न)।

2. केद्र सरकार के कार्मिकों को सरकारी काम हिंदी में करने में दक्ष बनाने हेतु राजभाषा विभाग के अधीनस्थ कार्यालय, केन्द्रीय हिन्दी प्रशिक्षण संस्थान द्वारा ‘पारंगत’ पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण शुरु कर दिया गया है।

3. इस पाठ्यक्रम को उत्तीर्ण करने वाले केन्द्र सरकार के कार्मिकों को निम्नलिखित
प्रोत्साहन दिए जाने का प्रस्ताव है:-

(क) 55 प्रतिशत से 69 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर – 6000/- रु.

(ख) 60 प्रतिशत से 69 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर – 8000/- रु.

() 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर – 10000/- रु.

उपरोक्त प्रोत्साहन संबंधी वित्तीय खर्च को संबंधित मंत्रालय/विभाग/अधीनस्थ कार्यालय/उपक्रम/बैंक आदि को वहन करना होगा।

4. इस संबंध में मंत्रालयों/विभागों से अनुरोध है कि वे प्रस्तावित प्रोत्साहन योजना पर अपनी टिप्पणी/सुझाव इस विभाग को 10.03.2016 तक अवश्य भेजें।


(स्टेला खाखा)
अवर सचिव (नीति)
incentive+scheme+for+parangat

http://rajbhasha.nic.in/UI/Newdetails.aspx?id=157
Stay connected with us via Facebook, Google+ or Email Subscription.

Subscribe to Central Government Employee News & Tools by Email [Click Here]
Follow us: Twitter [click here] | Facebook [click here] Google+ [click here]
Admin

COMMENTS

WORDPRESS: 0