HomeRailwaysSeventh Pay Commission

सातवें वेतन आयोग में बंद होंगे 52 तरह के भत्ते: रेल कर्मचारियों को भी आर्थिक नुकसान

सातवें वेतन आयोग में बंद होंगे 52 तरह के भत्ते

52-allowance-7thcpc-hindi-news

केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई से सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट का लाभ मिलने की उम्मीद है। लेकिन, रेलवे, डाक और बैंक कर्मचारियों समेत अन्य को कई तरह के भत्ते लाभ मिलने बंद हो जाएंगे। इससे रेल कर्मचारियों को भी आर्थिक नुकसान होना तय है। सरकार के नए निर्णय से टाटानगर, चक्रधरपुर मंडल और दक्षिण-पूर्व जोन के 93 हजार से ज्यादा कर्मचारी इससे प्रभावित होंगे। 

चारों तरफ विरोध 
भत्ता बंद करने के खिलाफ ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के नेताओं ने 27 जनवरी को ही दिल्ली में विरोध जताया था। टाटानगर में दक्षिण-पूर्व जोन के महामंत्री पारस कुमार ने कहा कि अंतिम क्षण तक इसका विरोध होगा। 

Read at: Live Hindustan

COMMENTS

WORDPRESS: 0