HomeCghs

Question of CGHS facilities for Govt School Teachers – सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के लिए सीजीएचएस सुविधा का प्रश्‍न

Question of CGHS facilities for Govt School Teachers – सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के लिए सीजीएचएस सुविधा का प्रश्‍न

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF HEALTH AND FAMILY WELFARE
DEPARTMENT OF HEALTH AND FAMILY WELFARE

RAJYA SABHA

UNSTARRED QUESTION NO.2470

TO BE ANSWERED ON 10TH DECEMBER, 2019

CGHS FACILITIES FOR GOVERNMENT SCHOOL TEACHERS

2470. SHRI MAJEED MEMON:
Will the Minister of HEALTH AND FAMILY WELFARE be pleased to state:

(a) whether CGHS facility is available to all the Government employees working in Government offices;

(b) whether Government contemplates on providing this facility to the teachers teaching in Government schools; and

(c) if not, reasons therefor?

ANSWER

THE MINISTER OF STATE IN THE MINISTRTRY OF HEALTH AND
FAMILY WELFARE (SHRI ASHWINI KUMAR CHOUBEY)

(a): CGHS facility is available to all Central Government employees and pensioners residing in areas covered under the scheme. Their dependent family members are also eligible to avail the facilities under the scheme.

(b): No. (c): Central Government Health Scheme is primarily meant for Central Government employees and pensioners, Hon’ble Members of Parliaments, ex-Members of Parliament and their dependents. Only few other categories of beneficiaries like Hon’ble Chief Justice of India, Judges and former Judges of Supreme Court of India and former Judges of High Court, etc., and some Autonomous Bodies (on cost to cost basis) have been extended CGHS facility under the scheme.

****

भारत सरकार
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग

राज्‍य सभा

अतारांकित प्रश्न संख्या : 2470

10 दिसंबर, 2019 को पूछे जाने वाले प्रश्‍न का उत्‍तर

सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के लिए केन्द्रीय सरकार स्‍वास्‍थ्‍य योजना (सीजीएचएस) सुविधाएं उपलब्‍ध कराना

2470. श्री माजीद मेमन
क्या स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री यह बताने को कृपा करगे किः

(क) क्‍या सरकारी कायालयों म कायरत सभी सरकारी कमचारियों को सीजीएचएस को सुविधा उपलब्ध है;

(ख) क्‍या सरकार, सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को यह सुविधा प्रदान करने का विचार रखती है; और

(ग) यदि नहों, तो इसके क्या कारण है?

उत्‍तर

स्‍वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री (श्री अश्‍व‍िनी कुमार चौबेे)

(क): सीजीएचएस सुविधा, इस योजना के अंतगत कवर किए गए क्षेत्रों म रहने वाले सभी केंंद्रीय सरकारी कमचारियों एवं पशनरों के लिए उपलब्ध है। उनके परिवार के आश्रित सदस्य भी इस योजना के अंतगत सुविधाएं प्राप्त करने के पात्र हैं।

(ख): जी, नहों।

(ग): कद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना प्राथमिक रूप से कद्रीय सरकारी कमचारियों एवं पशनरों, माननीय संसद सदस्यों, भूतपूव संसद सदस्यों एवं उनके आश्रितों के लिए है। केवल कुछ अन्य श्रेणियों के लाभाथियों जैसे माननीय भारत के मुख्य न्यायाधीश, भारत के उच्चतम न्यायालय के जजों एवं पूर्व जजों तथा उच्च न्यायालय के पूव जजों आदि एवं कुछ स्वायत्त निकायों (लागत प्रति लागत आधार पर) को सीजीएचएस सुविधा दी गई है।

****

Source:
https://pqars.nic.in/annex/250/AU2470.pdf
https://pqars.nic.in/qhindi/250/AU2470.pdf

COMMENTS

WORDPRESS: 0