HomeDefence personnel

कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रसार को रोकने के लिए कार्यालय द्वारा किये गये उपाय

कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रसार को रोकने के लिए कार्यालय द्वारा किये गये उपाय

कार्यालय रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पेंशन)
द्रौपदी घाट, इलाहाबाद-211014

(महत्वपूर्ण सूचना)

विषयः- कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रसार को रोकने के लिए कार्यालय द्वारा किये गये उपाय |

कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रसार को रोकने के लिए भारत सरकार, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग एवं मुख्यालय रक्षा लेखा महानियंत्रक नई दिल्‍ली द्वारा जारी विभिन्‍न दिशानिर्देशों क॑ अनुपालन में इस कार्यालय द्वारा निम्नलिखित कार्रवाई / निवारक उपाय किये गये है।

  1. कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मास्क की व्यवस्था ।
  2. कार्यालय के सभी प्रवेश द्वार एवं शीौचालयों में सेनेटाइजर, लिक्विड सोप व पानी की समुचित व्यवस्था |
  3. कार्यालय परिसर की साफ-सफाई व दवा आदि का छिड़काव |
  4. बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से हाजिरी न लगाने के निर्देश ।
  5. कार्यालय में संचालित अन्य सुविधा यथा सी.एस.डी. केण्टीन, कंच, डी.ए.आर.सी., जिम आदि को तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक बन्द रखना |
  6. कार्यालय में बाहर से आने वाले आगन्तुकों को अस्थायी पास की सुविधा जारी न करना। कोरियर के माध्यम से पेंशन दावों व डाक पत्रों को केवल रिसेप्सन सेल/ रिकार्ड सेक्शन में लिया जायेगा तदनुसार सम्बन्धित सेक्शन के प्रतिनिधि उसे वहाँ से प्राप्त करेंगें ।
  7. पोस्टर व परिपत्र के माध्यम से लोगों को जागरुक करना ।
  8. सभी प्रकार के उन प्रशिक्षण कार्यकमों को तत्काल प्रभाव से स्थगित करना जिसमें अभ्यर्थियों को बाहरी स्टेशनों से प्रशिक्षण में शामिल होना हो ।
  9. जलपान गृह में एक साथ अधिक संख्या में भीड़ एकत्रित न होना व चाय आदि केवल डिस्पोजेबल ग्लास» प्लेट में सर्व करना ।

सं0प्रशा0/ 2/982/विविध/2020
दिनांक:- 19.03.2020

(राज बहादुर)
वरि0ले०0अधि0 (प्रशा0)

क्या करेंं

  • व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दें एवं एक-दूसरे से शारीरिक दूरी बनाए रखें।
  • बार-बार हाथ धोते रहें। हाथों को साबून एवं पानी या अल्कोहल युक्त सैनेटाइजर से साफ करें। साफदिखने पर भी हाथों को धोते रहें।
  • खांसते या छिंकते वक्‍त अपने नाक एवं मुँह को रूमाल/टिशु पेपर से ढँकें। |
  • प्रयोग के बाद प्रयुक्त टिशु पेपर को अविलंब ढककनयुक्‍त कूड़ेदान में फेंक दें।
  • बात-चीत के दौरान लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें विशेषकर उन्न लोगों से जिनमें फ्लू के लक्षण दिखाई पड़ रहे।
  • छिकते वक्‍त आप अपनी कोहनी के आंतरिक हिस्से में छिंकें एवं अपने हाथों की हथेली पर न खाँसें।
  • अपने शरीर के तापमान को नियमित तौर पर मापते रहें एवं श्वसन संबंधी कोई समस्या हो तो उसके लक्षणों की जाँच करें।
  • यदि आप अस्वस्थ (बुखार, साँस लेने एवं खाँसने में तकलीफ हो) महसूस करें तो चिकित्सक से
    संपर्क करें।
  • चिकित्सक के पास जाते समय अपने मुँह एवं नाक को मास्क/क पड़े से ढँकें।
  • बुखार/फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर कंपया राज्य हेल्पलाइन नंबर अथवा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का 24*7 हेल्पलाइन नंबर 011-23978046 पर कॉल करें।

क्या न करें

  • हाथ नमिलाएँ।
  • यदि आपको खाँसी एवं बुखार हो तो दूसरे लोगों के संपर्क में आने से बचें।
  • अपनी आँखों, नाक एवं मुंह को न छूएँ।
  • अपनी हथेली पर न तो छिकें और न ही खाँसें।
  • सार्वजनिक स्थानों एवं भीड़भाड़ वाली जगहों पर न थूकें।
  • अनावश्यक यात्रा से बचें विशेषकर प्रभावित क्षेत्रों में न जाएँ। ‘
  • कैंटीन सहित अधिक भीड़ वाली जगह पर न जाएँ और न ही समूहों में बैठें।
  • व्यायामशालाओं, क्‍्लबों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाएँ।
  • अफवाह या दहशत न फैलाएँ।

– (रा.भा.अनु.)

Source: PCDA (Pension)

COMMENTS

WORDPRESS: 0