महंगाई भत्ता फ्रीज करने और वेतन से नाइट अलाउंस काटने पर जताया विरोध: रेल कर्मियों का प्रदर्शन

HomeRailwaysNews

महंगाई भत्ता फ्रीज करने और वेतन से नाइट अलाउंस काटने पर जताया विरोध: रेल कर्मियों का प्रदर्शन

महंगाई भत्ता फ्रीज करने और वेतन से नाइट अलाउंस काटने पर जताया विरोध: रेल कर्मियों का प्रदर्शन

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन (एनडब्लूआरईयू) के आव्हान पर शनिवार को उत्तर पश्चिम रेलवे ज़ोन में रात्रि भत्ते में कटौती व मंहगाई भत्ते के फ्रीजिंग के विरोध में भारत सरकार ओर रेलमंत्रालय के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन स्टेशन और यूनिटों पर किया गया। अजमेर रेलवे स्टेशन परिसर में भी विरोध प्रकट किया।

मंडल सचिव अरुण गुप्ता के नेतृत्व में रेल कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया कि सरकार कोरोना का बहाना लेकर महंगाई भत्ते को फ्रीज कर रही है, वहीं 43 हजार 600 से ज्यादा वेतन पाने वाले कार्मिकों को नाइट अलाउंस नहीं दिए जाने का भी ऐलान किया है। और इसे वर्ष 2017 से प्रभावी करते हुए उसकी वसूली करने के भी आदेश जारी किए है। जिसके खिलाफ सारे रेल संगठनों में आक्रोश है और विरोध प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शन के दौरान रेल कर्मचारियों ने हाथों में लाल झंडे लेकर नारेबाजी करते हुए रेल मंत्रालय और भारत सरकार के खिलाफ नारे लगाए।

7tn Pay Commission के तहत सरकार ने नाइट ड्यूटी अलाउंस (night duty allowance) के नियमों में बदलाव किया है. नई व्यवस्था के तहत जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 43600 से ज्यादा है उन्हें अब नाइट ड्यूटी अलाउंस नहीं दिया जाएगा. वहीं नाइट ड्यूटी अलाउंस के कैल्कुलेशन (night duty allowance calculation) के नियमों में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. नई व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.–7tn Pay Commission Allowance: नाइट ड्यूटी अलाउंस के नियमों में बदलाव, जानिए किसे मिलेगा ये भत्ता

Night Duty Allowance (NDA) in 7th Pay Commission with effect from 1.7.2017: DoPT O.M. No . A-27016/ 02/ 2017-Estt.(AL) dated 13.07.2020 –

Consequent upon the decision taken by the Government on the recommendations made by the 7th Central Pay Commission on the subject of Night Duty Allowance, the following instructions are being issued in supersession of this Department’s O.M.s No. 12012/4/86-Estt.(Allowances ) dated 04.10.1989 and OM No.15020/2/92- Estt.(Allowances) dated 05 .05 .1994. (i) Wherever the working hours have been arrived at after taking into account the night weightage factor, no further compensation may be admissible.

railway-employees-opposed-to-freeze-dearness-allowance-and-cut-night-allowance-from-salary

View Also: Night Duty Allowance (NDA) in 7th Pay Commission with effect from 1.7.2017: DoPT O.M. No . A-27016/ 02/ 2017-Estt.(AL) dated 13.07.2020 No . A-2701

COMMENTS

WORDPRESS: 0