केंद्र सरकार के कार्मिकों को पारंगत प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तीर्ण होने पर वित्तीय वर्ष 2021-22 से एकमुश्त प्रोत्साहन राशि: राजभाषा विभाग

HomeAllowances

केंद्र सरकार के कार्मिकों को पारंगत प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तीर्ण होने पर वित्तीय वर्ष 2021-22 से एकमुश्त प्रोत्साहन राशि: राजभाषा विभाग

केंद्र सरकार के कार्मिकों को पारंगत प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तीर्ण होने पर वित्तीय वर्ष 2021-22 से एकमुश्त प्रोत्साहन राशि: राजभाषा विभाग

फा.सं.-21034/69/2008-रा.भा. (प्रशि)
भारत सरकार
गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग

एनडीसीसी-2 भवन, जयसिंह रोड.
नई दिल्‍ली-110001
दिनाक – 05.02.2021

कार्यालय ज्ञापन

विषय-केंद्र सरकार के कार्मिकों को सरकारी काम-काज राजभाषा हिंदी में करने में दक्ष बनाने हेतु अभ्यास आधारित नए पाठयक्रम “पारंगत” के अधीन वित्तीय वर्ष 2021-22 से प्रस्तावित मानदेय (पुरस्कार) लागू करने के संबंध में ।

व्यय विभाग, वित्त मंत्रालय की सहमति के आधार पर इस विभाग के दिनांक 21 दिसम्बर, 2020 के समसंख्यक कार्यालय ज्ञापन दवारा सभी मंत्रालयों/विभागों को अवगत करवाया गया था कि वित्तीय वर्ष 2021-22 से “पारंगत” पाठ्यक्रम को व्यापक व लोकप्रिय बनाने के लिए केंद्र सरकार के कार्मिकों को पारंगत प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तीर्ण होने पर निम्नानुसार एकमुश्त प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया है:-

View: Extra Work Allowance for Rajbhasha work  राजभाषा कार्य के ल‍िए अतिरिक्‍त कार्य भत्‍ता ; Clarification by Railway Board

(क) 55% से 59% अंक प्राप्त करने पर 4000/- रु.
(ख) 50% से 69% अंक प्राप्त करने पर 7000/- रु.
(ग) 70% से अधिक अंक प्राप्त करने पर 10,000/- रु.

2. विभिन्‍न मंत्रालयों/विभागों के माध्यम से इस विभाग में ऐसे अनेक पत्र प्राप्त हो रहे है कि केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान दवारा “पारंगत” पाठ्यक्रम की कक्षाएं वर्ष 2015-16 से संचालित की जा रही हैं | अतः पारंगत प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तीर्ण होने पर एक मुश्त प्रोत्साहन राशि का प्रावधान वर्ष 2015-16 से प्रदान करने हेतु प्रभावी किया जाए |

View: Honorarium and Honorarium for translation work: Frequently asked Questions and Answer by DoPT

3. सभी मंत्रालयों/विभागों को पुन: अवगत करवाया जाता हैं कि व्यय विभाग, वित्त मंत्रालय की दिनांक 17.12.2020 की अंतर्विभागीय टिप्पणी संख्या 14(2) समन्‍वय 2015 (1526920) की सहमति के आधार पर वित्तीय वर्ष 2021-22 से पारंगत पाठ्यक्रम को व्यापक व लोकप्रिय बनाने के लिए केंद्र सरकार के कार्मिकों को पारंगत प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तीण होने पर एकमुश्त प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

ह./-
(आनंद कुमार)
निदेशक (नीति एवं प्रशिक्षण)

incentive-from-2020-2021-for-passing-of-parangat-training-of-rajbhasha

Source PDF: Click here to view/download

COMMENTS

WORDPRESS: 0