HomeCghs

Inadequate pharmacists with CGHS Ayurvedic dispensaries: Rajya Sabha Q&A

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF HEALTH AND FAMILY WELFARE
RAJYA SABHA

UNSTARRED QUESTION NO-995
ANSWERED ON-21.08.2012

Inadequate pharmacists with CGHS Ayurvedic dispensaries


995 . SHRI BASHISTHA NARAIN SINGH

(a) whether it is a fact that the number of pharmacists posted in CGHS Ayurvedic dispensaries is far below their sanctioned strength leading to huge burden of work on the existing staff;
(b) if so, the reasons for not providing sufficient number of pharmacists in the
dispensaries;
(c) whether it is also a fact that due to non-availability of pharmacists in adequate number, the work of Ayurvedic dispensaries is adversely affected; and
(d) by when and how the sanctioned strength of pharmacists will be provided
to the Ayurvedic dispensaries?

ANSWER

(a) & (b) 7 posts of Ayurvedic pharmacist are lying vacant in CGHS, Delhi & NCR. Out of 34 sanctioned posts, 27 posts are filled up. Action has been initiated to fill up the vacant posts.
(c) No. The work is managed by CGHS with the help of existing manpower.
(d) Action has already been initiated to fill up the vacant posts of Ayurvedic pharmacists. However, no specific time frame can be given in this regard.
भारत सरकार
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग
राज्य सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या 995
21 अगस्‍त, 2012 को पूछे जाने वाले प्रश्न का उत्तर

सी जी एच एस आयुर्वेदिक औषधलयों में अपर्याप्त भेषजज्ञा

995. श्री बशिष्ठ नारायण सिंह:

क्या स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:

(क) क्या यह सच है कि सीजीएचएस आयुर्वेदिक औषधलयों में तैनात भेषजज्ञों की संख्या उनकी संस्वीकृत संख्या से कहीं कम है जिसके कारण मौजूदा कर्मचारियों पर कार्य का अत्यधिक दबाव बन रहा है;
(ख) यदि हां, तो औषधलयों में पर्याप्त संख्या में भेषजज्ञ उपलब्ध न कराने के क्या कारण हैं;
(ग) क्या यह भी सच है कि पर्याप्त संख्या में भेषजज्ञों के न होने के कारण आयुर्वेदिक औषधलयों का कार्य प्रतिकूल रूप से प्रभावित होता है; और
(घ) आयुर्वेदिक औषधलयों में भेषजज्ञों की संस्वीकृत संख्या कब और कैसे पूरी की जाएगी?

उत्तर
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री (श्री गुलाम नबी आजाद)

(क)और(ख): सीजीएचएस, दिल्‍ली और एनसीआर में आयुर्वेदिक फार्मासिस्‍टों के 7 पद रिक्‍त पड़े हैं। 34 अनुमोदित पदों में से 27 पद भरे हुए हैं। रिक्‍त पदों को भरने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
(ग): जी नहीं। मौजूदा कार्मिकशक्ति की सहायता से सीजीएचएस द्वारा कार्य का प्रबंधन किया जाता है।
(घ):आयुर्वेदिक फार्मासिस्‍टों के रिक्‍त पदों को भरने के लिए पहले ही कार्रवाई शुरू कर दी गई है। तथापि, इस संबंध में कोई भी विशेष समय सीमा नहीं दी जा सकती।
*******

Stay connected with us via Facebook, Google+ or Email Subscription.

Subscribe to Central Government Employee News & Tools by Email [Click Here]
Follow us: Twitter [click here] | Facebook [click here] Google+ [click here]
Admin

COMMENTS

WORDPRESS: 0