HomeNews

Medical benefits to pensioners of EPFO

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF  LABOUR AND EMPLOYMENT
RAJYA SABHA

QUESTION NO  1973

ANSWERED ON  13.05.2015

Medical benefits to pensioners of EPFO

1973 Shri Raj Babbar
Will the Minister of LABOUR AND EMPLOYMENT be pleased to satate :-

(a) whether EPFO’s Pension and EDLI Implementation Committee (PEIC) has recently decided to extend medical benefits to its pensioners and has forwarded to the Ministry for its approval;
(b) if so, the details thereof;
(c) whether pensioners of EPFO have not been extended any medical facilities/benefits till now;

(d) if so, details thereof and reasons therefor;
(e) how many pensioners will be benefitted if such a scheme is implemented; and
(f) the steps taken by Government to extend such benefits to pensioners and their families?

ANSWER

 
MINISTER OF STATE (IC) FOR LABOUR AND EMPLOYMENT (SHRI BANDARU DATTATREYA)

(a) & (b): A proposal for providing medical benefits to the pensioners of Employees’ Pension Scheme (EPS), 1995 is under consideration of the Pension & Employees’ Deposit-Linked Insurance (EDLI) Implementation Committee (PEIC) of the Central Board of Trustees (CBT), Employees’ Provident Fund (EPF).
(c) & (d): The Employees’ Provident Funds and Miscellaneous Provisions (EPF & MP) Act, 1952 and the Schemes framed thereunder do not have any provision for providing medical benefits to the pensioners of Employees’ Pension Scheme (EPS), 1995.
(e) & (f): There are 46,90,667 pensioners under EPS, 1995 as on 31.03.2014 who would be benefitted, if medical benefits are provided under EPS, 1995.


भारत सरकार
श्रम और रोजगार मंत्रालय
राज्य सभा

अतारां‎कित प्रश्न संख्या 1973

बुधवार,13 मई, 2015 23 वैशाख, 1937 (शक)

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पेंशनभोगियों हेतु चिकित्सा लाभ

1973. श्री राज बब्बर:
क्या श्रम और रोजगार मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:

(क) क्या कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की पेंशन एवं ईडीएलआई कार्यान्वयन समिति (पीईआईसी) ने अभी हाल ही में अपने पेंशनभोगियों के लिए चिकित्सा लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया है और तदनुसार मंत्रालय को इसके अनुमोदन हेतु भेजा है; 
(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है; 
(ग) क्या कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पेंशनभोगियों को अभी तक कोई चिकित्सा सुविधाएं/लाभ प्रदान नहीं किए गए हैं; 
(घ) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और इसके कारण क्या है; 
(ङ) यदि ऐसी योजना का कार्यान्वयन किया जाता है तो कितने पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे; और 
(च) सरकार द्वारा पेंशनभोगियों और उनके परिवारों को ऐसे लाभ प्रदान करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?

उत्तर

श्रम और रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) (श्री बंडारु दत्तात्रेय)

(क) और (ख): कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस), 1995 के पेंशन धारकों को चिकित्सा लाभ प्रदान करने हेतु प्रस्ताव केन्द्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी), कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) के पेंशन और कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा (ईडीएलआई) कार्यान्वयन समिति (पीईआईसी) के विचाराधीन है।
(ग) और (घ): कर्मचारी भविष्य निधि और प्रकीर्ण उपबंध (ईपीएफ और एमपी) अधिनियम, 1952 और इसके तहत बनाई गई योजनाओं में कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस), 1995 के पेंशन धारकों को चिकित्सा लाभ प्रदान करने हेतु कोई प्रावधन नहीं है।
(ङ) और (च): 31.03.2014 की स्थिति के अनुसार ईपीएस, 1995 के तहत 46,90,667 पेंशन धारक हैं जो ईपीएस, 1995 के तहत चिकित्सा लाभ प्रदान किए जाने पर लाभान्वित होंगे।
*****

ENGLISH VERSION HINDI_VERSION

Stay connected with us via Facebook, Google+ or Email Subscription.

Subscribe to Central Government Employee News & Tools by Email [Click Here]
Follow us: Twitter [click here] | Facebook [click here] Google+ [click here]
Admin

COMMENTS

WORDPRESS: 1
  • Being a retired EPF Pensioner, having worked for more than 30 years in different organisations, I think that our present Government should immediately revise our pension to the tune of Rs. 3000/- to Rs. 5,000/-, along with medical benefits otherwise it will lead to a disastrous effect on our part.