HomeDefence personnelReservation

SC ST vacancies in Defence Establishments

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF DEFENCE
RAJYA SABHA

QUESTION NO 58

ANSWERED ON 28.04.2015

SC ST vacancies in Defence Establishments

58 Shri Ambeth Rajan
Will the Minister of DEFENCE be pleased to satate :-

(a) whether it is a fact that there is huge backlog vacancies of SC/ST category in the Defence Establishments across the country;

(b) if so, the details thereof; and

(c) the steps taken by Government to fill up the vacancies in a time-bound manner?

ANSWER

MINISTER OF DEFENCE (SHRI MANOHAR PARRIKAR)

(a) to (c): A Statement*  is laid on the Table of the House.
*(Available in Hindi only)

भारत सरकार
रक्षा मंत्रालय
रक्षा विभाग
राज्य सभा

तारांकित प्रश्न संख्या 58

28 अप्रैल, 2015 को उत्तर के लिए



रक्षा प्रतिष्ठानों में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के रिक्त पद



*58. श्री अम्बेथ राजन:
क्या रक्षा मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि :


(क) क्या यह सच है कि देश भर में रक्षा प्रतिष्ठानों में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति श्रेणी से संबंधित अनेक पद रिक्त हैं;
(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है; और
(ग) सरकार ने समयबद्ध तरीके से इन रिक्तियों को भरने के लिए क्या-क्या कदम उठाए हैं ?


उत्तर
रक्षा मंत्री (श्री मनोहर पर्रीकर)


(क) से (ग): एक विवरण सभा पटल पर रखा जाता है।

रक्षा प्रतिष्ठानों में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के रिक्त पदों के बारे में राज्य सभा में 28.4.2015 को उत्तर दिए जाने के लिए तारांकित प्रश्न सं. 58 के भाग (क) से (ग) के उत्तर में उल्लिखित विवरण


(क) और (ख): अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति श्रेणी की पिछली बकाया रिक्तियों का विवरण इस प्रकार हैः-

अनुसूचित जाति की पिछली बकाया रिक्तियां अनुसूचित जनजाति की पिछली बकाया रिक्तियां अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजातियों की पिछली बकाया रिक्तियों की कुल संख्या
3820
3387
7207


(ग) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की पिछली बकाया रिक्तियों पर भर्ती किए जाने की मांग विभिन्न केन्द्रीय भर्ती अभिकरणों नामतः कर्मचारी चयन आयोग/संघ लोक सेवा आयोग आदि को प्रस्तुत कर दी गई है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की रिक्तियों को अनारक्षित किए जाने (डि-रिजर्वेशन) से बचा जाता है और रक्षा स्थापनाओं को अनुदेश दिए गए हैं कि वे कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार विकल्पों का प्रयोग करके अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की रिक्तियों को भरने के लिए सम्मिलित प्रयास करें।

***

Source: HINDI_VERSION

Stay connected with us via Facebook, Google+ or Email Subscription.

Subscribe to Central Government Employee News & Tools by Email [Click Here]
Follow us: Twitter [click here] | Facebook [click here] Google+ [click here]
Admin

COMMENTS

WORDPRESS: 0