Ex-Serviceman (ESM) Organisations approved by Government सरकार द्वारा अनुमोदित भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम)संगठन

HomeEX-SERVICEMAN

Ex-Serviceman (ESM) Organisations approved by Government सरकार द्वारा अनुमोदित भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम)संगठन

Ex-Serviceman (ESM) Organisations approved by Government सरकार द्वारा अनुमोदित भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम)संगठन

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF DEFENCE
DEPARTMENT OF EX-SERVICEMEN WELFARE
RAJYA SABHA

UNSTARRED QUESTION NO.1137

TO BE ANSWERED ON 2nd March, 2020

ESM ORGANISATIONS APPROVED BY GOVERNMENT

1137. SHRI NARAIN DASS GUPTA:

Will the Minister of DEFENCE be pleased to state:

(a) the number of Ex-Servicemen (ESM) organizations recently approved by Government as per the Notification No. 28 (86) 2017/D (Res-1) dated 06 March, 2018;

(b) the criteria for verification of their organizational profile;

(c) whether the National Ex-servicemen Co-ordination Committee (NExCC) is amongst them, if so, the details of data submitted by them; and

(d) the entities registered under the name NExCC and action Government has taken to avoid impersonation of name and logo under the same name (ibid) against the culprits and their collaborators?

ANSWER

MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF DEFENCE SHRI SHRIPAD NAIK

(a)  Following four Ex-servicemen Associations have been recognized by Department of Ex-servicemen Welfare:

  • National Ex-servicemen Co-ordination Committee, Kolkata.
  • The Disabled War Veterans (India), Delhi
  • The Air Force Association, Delhi.
  • The Indian Ex-Services League, Delhi

(b) As per the procedure prescribed in the letter No.28(86)2017/D(Res.I) dated 6.3.2018, Directorate General Resettlement (DGR), an attached office of Department of Ex-servicemen Welfare recommends recognition of Associations after examining the documents such as Memorandum of Understanding, Constitution, Bye Laws, Memberships, Certificate of registration by the Registrar of Societies etc. submitted by the Associations.

 

(c)  Yes, Sir.  The following documents have been submitted by the National Ex-servicemen Co-ordination Committee (NExCC):

a)  Copy of the Constitution.
b)  List of Members.
c)  List of office bearers/Central Committee Members.
d)  Certificate of Registration under Societies Registration Act of 1860.
e)  Registration certificate of various States.
f)   Requisite Certificates/undertakings as below:

    • Non-acceptance of donation/pecuniary benefits from any concern/entity.
    • Not to raise issues in the interest of any caste, tribe or religious denominations.
    • Not to maintain any political fund or lend itself to the propagation of the view of any political party or member of such party.
    • Not to publish any periodicals, journal, magazines, bulletins etc. without the prior consent of the Government.
    • Affirming its faith in democratic principles.

(d)  Only one Association under the name National Ex-servicemen Co-ordination Committee (NExCC) which has applied for recognition has been recognized after scrutiny of documents mentioned in reply to (c) above.

*****

details+ex-servicemen+organization

भारत सरकार
रक्षा मंत्रालय
भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग

राज्य सभा

अतारांकित प्रश्न संख्या 1137

2 मार्च, 2020 को उत्तर के लिए

सरकार द्वारा अनुमोदित ईएसएम संगठन

1137. श्री नारायण दास गुप्ता :

क्या रक्षा मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि :

(क)   सरकार द्वारा दिनांक 6 मार्च, 2018 की अधिसूचना सं. 28(86) 2017/डी (आरईएस-1) के अनुसार कितने भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम) संगठन हाल ही में अनुमोदित किए गए हैं ;

(ख)   उनकी संगठनात्मक संरचना के सत्यापन के मानदंड क्या हैं ;

(ग)   क्या नेशनल एक्स-सर्विसमेन को-ऑर्डिनेशन कमेटी (एनईएक्ससीसी) उनमें से एक है, यदि हां, तो उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए आंकड़ों का ब्यौरा क्या है ; और

(घ)   एनईएक्ससीसी के नाम से कितनी कंपनियां पंजीकृत हैं और सरकार ने उसी नाम के छदम नाम और लोगो धारण करने से रोकने के लिए, ऐसा करने वाले अपराधियों और उनके सहयोगियों के विरुद्ध क्या कार्रवाई की है ?

उत्तर

रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री (श्री श्रीपाद नाईक)

(क):  निम्नलिखित चार भूतपूर्व सैनिक एसोसिएशनों को भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग द्वारा मान्यता दी गई है :

  • राष्ट्रीय भूतपूर्व सैनिक समन्वयन समिति, कोलकाता
  • निःशक्त युद्ध रक्षा सेनानी (भारत), दिल्ली
  • वायुसेना एसोसिएशन, दिल्ली
  • भारतीय भूतपूर्व सैनिक लीग, दिल्ली

(ख):  दिनांक 6.3.2018 के पत्र संख्या 28(86) 2017/डी (पुनर्वास-1) में निर्धारित प्रक्रिया  के अनुसार भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग के संबद्ध कार्यालय पुनर्वास महा निदेशालय (डीजीआर) एसोसिएशनों द्वारा प्रस्तुत समझौता-ज्ञापन, संविधान, उप नियम, सदस्यता, सोसाइटियों के पंजीयक द्वारा प्रदान किए गए पंजीकरण प्रमाण-पत्र जैसे दस्तावेजों की जांच करने के बाद एसोसिएशनों को मान्यता देने की सिफारिश करता है।

(ग):   जी, हां । राष्ट्रीय भूतपूर्व सैनिक समन्वयन समिति (एनईएक्ससीसी) द्वारा निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत किए गए हैं :

(क)   संविधान की प्रति ।

(ख)   सदस्यों की सूची ।

(ग)   कार्यालय पदधारक/केन्द्रीय समिति के सदस्यों की सूची ।

(घ)   सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के अंतर्गत पंजीकरण प्रमाण-पत्र ।

(ड.)   विभिन्न राज्यों के पंजीकरण प्रमाण-पत्र ।

(च)   अपेक्षित प्रमाण-पत्र/वचन-पत्र निम्नलिखित हैं :

    • किसी भी विदेशी संस्था/कंपनी से दान/आर्थिक लाभ स्वीकार नहीं करना ।
    • किसी भी जाति, जनजाति अथवा धार्मिक संप्रदाय के हित में मुद्दे नहीं उठाना।
    • किसी भी राजनीतिक निधि का रखरखाव नहीं करना अथवा किसी राजनीतिक पार्टी अथवा ऐसी पार्टी के सदस्य के विचार के प्रचार हेतु निधि उधार नहीं देना ।
    • सरकार की पूर्व मंजूरी के बिना किसी प्रकार के जर्नल, पत्रिका, पत्र-पत्रिका, बुलेटिन आदि प्रकाशित नहीं करना ।
    • लोकतांत्रिक सिद्धांतों में अपनी आस्था की पुष्टि करना ।

(घ):   राष्ट्रीय भूतपूर्व सैनिक समन्वयन समिति (एनईएक्ससीसी) के तहत केवल एक एसोसिएशन जिसने मान्यता हेतु आवेदन किया है, को उपर्युक्त (ग) के उत्तर में उल्लिखित दस्तावेजों की जांच के बाद मान्यता प्रदान की गई है ।

***

Source: Rajya Sabha

COMMENTS

WORDPRESS: 1
  • M.NAGESWARA RAO 4 years ago

    Recognising the NEXCC is illegal as it was de-recognised in 1998 itself for using the ‘objectionable word– NATIONAL, Under ‘Emblems and Names Prevention of Improper Use Act, 1950, of its NEXCC Regd No. 2171/1997-98 Regd Office at Noida, Regd at Deputy Registrar at Meerut, U.P, then how it can be recognised with fresh Regd Number, fraudulently obtained by certain criminal knowingly suppressing the real facts. Please Contact the Ministry of Food and Publication headed by Sri Ram Vilas Paswan, the honble minister. Whether they fulfilled the prime condition that they got 1,00,000 membership ???? I will provide the full details on my Mobile or through my E-mail ID: [email protected] . Mob: 9989421354.